पैन कार्ड हेल्प (PAN Card)

PAN Card Status Online कैसे check करे।

अगर आप ने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप अपने पैन कार्ड आवेदन का Status Online check करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए जरूर उपयोगी होगी।

Check PAN Card Status in Hindi

 

अपना PAN CARD ऑनलाइन कैसे देखें?| PAN CARD कब आएगा?

 

ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से PAN CARD आवेदन करने के बाद आपको 15 दिनों के भीतर आपको आपका PAN CARD मिलने की बात सरकारी एजेंसी द्वारा बोली जाती है।

मगर काफी बार ऐसा होता है की आवेदक का PAN CARD निवेदन अस्वीकार या Reject कर दिया जाता है और आवेदक बस अपने PAN CARD मिलने की प्रतीक्षा करता रहता है।

इसलिए PAN CARD आवेदन के बाद अपने PAN Card Application का Status बार बार चेक करते रहना चाहिए।

PAN CARD Status चेक करने से आप को यह तो पता चल ही जायेगा की आपका पैन आवेदन स्वीकार कर लिया गया है की नहीं और अगर आवेदन स्वीकार कर लिया गया है तो आप तक PAN CARD कितने दिनों में आप तक पहुंच जायेगा।

आप निचे दिए गए तरीको द्वारा अपना PAN CARD Status चेक कर सकते है। 

Check PAN Card Status Online – By PAN Acknowledgment Receipt

  1. अगर आपने PAN CARD आवेदन NSDL से भरा है तो आप गूगल पर NSDL PAN Card Application Status टाइप करे।
  2. अब पहले सर्च रिजल्ट https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html (NSDL official website) पर क्लिक करे।
  3. अपना PAN Application Type Select करे।
  4. अब आप इस पेज पर अपने Acknowledgment नंबर पर दी गयी संख्या को दर्ज करे।
  5. कैप्चा कोड को भरे और Submit बटन पर क्लिक करे।

PAN Card Status – By Name and date of birth

NSDL pan card Status check by name and date of birth

 

अगर आप के पास PAN CARD आवेदन जमा करवाने के बाद प्राप्त हुयी रशीद जिसे Acknowledgment Receipt भी कहते है नहीं है या कहीं गुम हो गयी है तो भी आप अपने PAN CARD एप्लीकेशन का STATUS पता कर सकते है जानते है कैसे –

  1.  गूगल पर टाइप कर NSDL PAN Card Status check by name and date of birth.
  2. गूगल सर्च पर दिए गए पहले लिंक या निचे दिए गए लिंक। https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html_bkp24052013 पर क्लिक करे।
  3. आप यहाँ दिए गए लिंक से भी साइट ओपन कर सकते है। NSDL PAN Status Link 
  4. नए खुले पेज पर अपने application Type को चुने।
  5. अब Name पर क्लिक करे।
  6. अपना Last Name , First Name और अगर है तो middle Name दर्ज करे नहीं तो इसे blank छोड़ दे।
  7. अपनी जन्म की तारीख भरे , अगर आवेदन कंपनी ट्रस्ट, फर्म ,संघटन के लिए है तो उनकी रजिस्ट्रेशन की तारीख दर्ज करे।

PAN CARD Status UTI— By Acknowledgment Receipt

अगर आपने PAN CARD UTI से भरा है तो आप गूगल पर UTI  PAN Card Application Status टाइप करे।

  1. अब पहले सर्च रिजल्ट https://www.trackpan.utiitsl.com/ या (UTI official website) पर क्लिक करे।
  2. अब आप इस पेज पर अपने Acknowledgment नंबर पर दी गयी संख्या को दर्ज करे।
  3. अपनी जन्म की तारीख भरे , अगर आवेदन कंपनी ट्रस्ट, फर्म ,संघटन के लिए है तो उनकी रजिस्ट्रेशन की तारीख दर्ज करे।
  4. कैप्चा कोड को भरे और Submit बटन पर क्लिक करे।

मोबाइल कॉल द्वारा- PAN Card Status

  • मोबाइल कॉल द्वारा : आप 020-27218080 पर TIN कॉल सेंटर पर कॉल करे और अपने 15-अंकों की पावती संख्या दर्ज करके अपने पैन आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। (For NSDL Applicant)

मोबाइल SMS सेवा द्वारा- PAN Card Status

  • एसएमएस सेवा: आप 57575 पर PAN Application  की 15 Digit की रशीद संख्या भेजकर अपने PAN Application की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। ‘ आपको कुछ समय बाद वर्तमान स्थिति के साथ एक एसएमएस प्राप्त हो जायेगा। (For NSDL Applicant)

 

PAN Card डिलीवरी status online by Speed-Post 

भारतीय डाक द्वारा PAN CARD डिलीवरी Status पता करे

हम ऑनलाइन PAN CARD Status द्वारा अपने PAN CARD का dispatch consignment number पता करने के बाद अपने PAN CARD की डिलीवरी Status को ऑनलाइन निचे दिए गए स्टेप्स द्वारा पता कर सकते है।

  1. गूगल पर जाये और “pan card delivery Status by consignment no” टाइप करे।
  2. सर्च में से इंडिया पोस्ट Gov पोर्टल को चुने आप डायरेक्ट निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी सीधे भारतीय डाक की साइट पर जा सकते है।https://www.indiapost.gov.in/_layouts/15/dop.portal.tracking/trackconsignment.aspx
  3. Track Your PAN Card through Consignment Number
  4. अब अपने PAN CARD का Consignment Number दर्ज करे।
  5. Security Captcha Code दर्ज करे
  6. Search बटन पर क्लिक करे।
  7. आपके PAN CARD का डिलीवरी STATUS आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर आ जायेगा। डाकिया किस दिन आपके घर PAN CARD देने आएगा इसका विवरण आपको मिल जाएगा।

     

    Read Also :


आज हमने क्या सीखा


इस पोस्ट में हमने जाना की हम अपने पैन कार्ड का डिलीवरी स्टेटस ऑनलाइन एवं मोबाइल कॉल और SMS द्वारा कैसे पता कर सकते है।

और हम यह भी पता कर सकते है की हमारा पैन कार्ड रिकवेस्ट स्वीकार कर लिया गया है या निरस्त कर दिया गया है।

अगर पैन आवेदन निरस्त हो गया है तो हम उसके निरस्त होने का कारण भी जान लेंगे और अगली बार उस कारण को दुरस्त करके दोबारा पैन कार्ड के लिए आवेदन करेंगे।

 


Frequently Asked Question on PAN Card Status


Q : ऑनलाइन PAN Card Status check करने से क्या जानकरी मिलती है?

Ans : पैन आवेदन स्वीकार कर लिया गया है या निरस्त कर दिया है , अगर निरस्त (Reject) कर दिया है तो निरस्तीकरण (Rejection) का क्या कारण है।


 

Q : ऑनलाइन पैन कार्ड status check करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans : पैन कार्ड आवेदन भरने के बाद आपको एक प्राप्ति रशीद मिलती है जिस पर एक संख्या लिखी होगी , ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए हमें यह रसीद संख्या चाहिए।


 

Q : मेरी पैन कार्ड आवेदन रशीद खो गयी है , मैं कैसे अपना PAN Card Status online चेक कर सकता हूँ ?

Ans : अगर आपने पैन कार्ड आवेदन NSDL से भरा है तो आप अपने नाम और जन्म की तारीख की मदद से भी अपना PAN Card Status online चेक कर सकते है?

अगर आपने पैन कार्ड आवेदन UTI से भरा है तो आप पैन संख्या अगर आपके पास हो की मदद से पता कर सकते हो।


 

Q : मैं कितने दिनों बाद अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकता हूँ?

Ans : सामान्यतः 5 दिनों के बाद।


 

Q : क्या मैं पैन कार्ड रिसिप्ट की मदद से अपना बैंक अकाउंट खोल सकता हूँ?

Ans : हाँ आप पैन कार्ड आवदेन रिसिप्ट की मदद से बैंक अकाउंट खोल सकते है।


 

Q : Indian Speed Post से पैन कार्ड डिलीवरी स्टेटस चेक करने के लिए Consignment Number कहा से मिलता है ?

Ans : आप ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस चेक करके अपना consignment number ले सकते है।


 

Q : PAN Card चेक करते समय आये मैसेज “Application is inward” का क्या मतलब है ?

Ans : इसका मतलब है की आपके पैन कार्ड का आवदेन एजेंसी को मिल गया है और यह अभी प्रोसेस में है।


 

Q : PAN Card चेक करते समय आये मैसेज “Your Application is under process at the Income Tax Department” का क्या मतलब है? 

Ans: ऑनलाइन पैन स्टेटस चेक करते समय अगर आप को यह मैसेज मिला है तो इसका कतई मतलब नहीं है की आपका पैन कार्ड आवेदन निरस्त कर दिया गया है। 

दरअसल Income tax department पर कभी कभी बहुत आवेदन आ जाते है इसलिए यह मेसेज आता है।


 

Q : PAN Card चेक करते समय आये मैसेज “No Matching Record Found” का क्या मतलब है ? 

Ans : इसका मतलब आपका पैन आवदेन अभी तक पैन कार्ड एजेंसी को नहीं मिला है या आप गलत जानकारी एंटर कर रहे है।


 

Q : PAN Card चेक करते समय आये मैसेज “Application is being withheld from processing due to incomplete detail/documentary proof” का क्या मतलब है?

Ans : इसका मतलब है की आवेदन के वक्त मुहैया करवाए गए डॉक्यूमेंट नाकाफी है. आपको तुरंत सम्बंधित अथॉरिटी से तुरंत संपर्क करना चाहिए।


 

Q : पैन कार्ड बनने के बाद पैन कार्ड से जुडी जानकारी जैसे एड्रेस आदि कैसे चेक कर सकते है?

Ans : आप Income Tax Official website पर जाकर Know Your PAN पर जाकर अपने पैन कार्ड की जानकरी देख सकते है।


अब आप की बारी , अगर आप को यह पोस्ट अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा तो इसे अपने प्रियजनों के साथ जरूर शेयर करे।


अगर कोई कमी रह गयी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। सुझाव शिकयत या कोई परामर्श है तो हमें जरूर बताये।


अगर आपका पैन कार्ड से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।


यह पोस्ट पूरी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।


Read Also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *