फ्री मैं Instant PAN Card कैसे बनाये_ How to get free PAN Card by Aadhaar in hindi
पैन कार्ड हेल्प (PAN Card)

फ्री में Instant PAN Card कैसे बनाये? How to get free PAN Card through Aadhaar in hindi?

क्या आप जानते है की आप फ्री में भी और वो भी घर बैठे  अपना PAN Card बनवा सकते है और वो भी instantly मतलब इधर आप ने PAN Card एप्लीकेशन सबमिट किया और उधर आपका PAN Card  तैयार।

हम इस पोस्ट में जानेंगे की हम कैसे ऑनलाइन फ्री में PAN Card बना सकते है और कैसे PAN Card PDF फॉर्म में तुरंत डाउनलोड कर सकते है। आईये जानते है।

Instant PAN Card क्या होता है?

जट सत्र 2020-21 में माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आधार नंबर की सहायता से Instant PAN Allotment सेवा की उद्घोषणा की।

इस उद्घोषणा में यह बताया गया की अब नया PAN CARD बिना कोई औपचारिक फॉर्म भरे और अतिरिक्त डाक्यूमेंट जमा करवाए बिना आधार डाटा की मदद से तुरंत बनाया जा सकेगा।

Instant PAN Card  की क्या खासियत है?

  1. आप अपना PAN Card कुछ मिनटों में बना सकते है।
  2. Instant PAN कार्ड बनाने के लिए आपको बस आपके आधार नंबर की जरुरत पड़ेगी।
  3. Instant PAN Making प्रोसेस पूरी तरह से Free है।
  4. आप अपना PAN Card PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।
  5. आप NSDL साइट पर जाकर PAN Reprint application भरकर अपने PAN Card की Physical Copy सिर्फ 50 रूपये में घर मंगवा सकते है।
  6. Instant PAN Card पीडीऍफ़ फॉर्मेट सभी जगह मान्य है।

फ्री Instant PAN Card बनाने के लिए जरुरी बातें?

  • आवेदक के पास आधार CARD होना चाहिए
  • आवेदक का आधार नंबर मोबाइल नंबर से Link होना चाहिए। अगर लिंक नहीं हे तो पहले अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट या लिंक जरुर करवा ले।
  • आपका आधार नंबर किसी अन्य PAN Card से लिंक नहीं होना चाहिए।
  • आपके आधार Card पर आपकी पूर्ण जन्म तिथि होनी चाहिए उदहारण के लिए 2-10-1990 ना की 1990
  • आवेदक 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।

Instant PAN Card Fee कितनी है?

इंस्टेंट PAN Card बिलकुल मुफ्त है आप इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया की ई फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर अपना नया PAN Card आधार नंबर की सहायता से Free में बना सकते हो। इसके लिए आप को एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।

Instant PAN Card बनाते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

  • आवेदक के पास पहले से PAN Card नहीं होना चाहिए नहीं तो 10000 रुपए का जुर्माना लग भी सकता है।
  • आधार नंबर किसी अन्य PAN Card से लिंक नहीं होना चाहिए।

 

Instant Free PAN Card बनाने का प्रोसेस स्टैप By स्टैप

Instant PAN Though Aadhaar-Google Search Result Page 

  • Goggle पर जाये और “Instant PAN through Aadhaar” टाइप करे।

 

  • अब सर्च रिजल्ट में से Income Tax of India की e-fileing website “www.incometaxindiaefiling.gov.in” ओपन करे।

Direct Link Instant PAN Though Aadhaar


Instant PAN Though Aadhaar-e-file page

  • Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करे।

Instant PAN Though Aadhaar-Get New PAN

  • एक नया पेज खुलेगा अब “Get New PAN” पर क्लिक करे।

Instant PAN Though Aadhaar-validate otp

  • अब Instant PAN Card बनाने का फॉर्म ओपन होगा।

आप यह फॉर्म पांच चरणों में भर सकते है। हम निचे बारी बारी सभी चरणों की चर्चा करेंगे।

  • चरण :1:- Enter Aadhaar Number :

Instant PAN Though Aadhaar-validate otp

अपना आधार नंबर दिए गए Text Box में भरे। सिक्योरिटी कैप्चा कोड दर्ज करें फिर Confirm That पर क्लिक करें ।


  • चरण : 2 :- Validate OTP

आपकेमोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दिए गए text box में भरना है।


  • चरण 3 :- Validate Aadhaar Detail

Instant PAN Though Aadhaar-Validate Aadhar 02

OTP डालने के बाद आपकी जानकारी आधार डाटा से स्वंम इस फॉर्म में भर दी जाएगी, आपको बस यह डिटेल एक बार पढ़ कर वेरीफाई करनी है। अगर डाटा में कही कुछ गलत है तो आपको पहले वह जानकारी आपके आधार डाटा में सही करवानी पड़ेगी।

डिटेल वेरीफाई के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर प्राप्त होगा। इस नंबर को नोट कर लेवे।


चरण 4 : Validate Email ID (Optional)

गर आप का ईमेल आईडी आधार से लिंक है तो आप अपना ईमेल आईडी यहाँ भर सकते है , इसका फायदा यह होगा की PAN Card आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा।


  • चरण 5 : Get PAN

Instant PAN Though Aadhaar-Validate Aadhar 03

यहअंतिम चरण है, e-KYC Aadhaar Authentication की मदद से ऑनलाइन रिक्वेस्ट PAN फेसिलेशन पोर्टल पर भेज दी जाएगी और आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर आपका PAN नंबर भेज दिया जायेगा।


डाउनलोड PAN Card PDF

हमनेInstant PAN through Aadhaar सेवा की मदद से अपना नया PAN नंबर जनरेट कर लिया है। अब बारी आती है इसे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड करने की, तो जानते है कैसे हम पैन कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है वो भी मिनटों में।

Instant PAN Though Aadhaar-Google Search Result Page

  • गूगल पर जाये और Instant PAN through Aadhaar download टाइप करे।

Instant PAN Though Aadhaar-Download PAN

  • अब इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया की e-filing वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर क्लिक या उसके निचे दिए गए “Check Status / Download PAN” लिंक पर क्लिक करे। 

Direct link ” Check Status / Download PAN

 

आप चार स्टेप में PAN Card PDF डाउनलोड डाउनलोड कर सकते है।

  • स्टेप 1 :- Enter Detail : इस स्टेप में आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड दिए गए बॉक्स में दर्ज करना है।

Instant PAN Though Aadhaar-Download PAN-02


  • स्टेप 2:- Validate OTP : अपने मोबाइल में आये OTP (One Time Password) दर्ज करें।

Instant PAN Though Aadhaar-Download PAN-final


  • स्टेप 3:- View Status & Download PAN : अगर आपकी Instant PAN रिक्वेस्ट accept कर ली गयी है तो कन्फर्मेशन मेसेज “PAN Allotted Successfully” लिखा आएगा। मेसेज की निचे Download PAN पर क्लिक करें।

Instant PAN Though Aadhaar-Acknowledgment Number

Instant PAN Through Aadhaar-Download PAN
Instant PAN Though Aadhaar-Download PAN

  • स्टेप 4:- Open PAN PDF : PAN PDF ओपन करने के लिए अपने जन्मतिथि का प्रयोग DDMMYYYY फॉर्मेट में करें जैसे आपकी जन्मतिथि 12-12-1980 है तो पासवर्ड होगा 12121980
Instant PAN Though Aadhaar-Download PAN-psw
Instant PAN Though Aadhaar-Download PAN-psw

आज हमें क्या सीखा।

आज हमने यह जाना की हम ऑनलाइन Free 10 मिनट में अपना PAN Card कैसे बना सकते है। और कैसे हम ऑनलाइन e-PAN PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।


People Also Asked

Frequently asked question on PAN through Aadhaar

 

Q:-क्या पैन कार्ड पूरी तरह से Free में बनाया जा सकता है?

Ans:- हाँ,  पैन कार्ड “इंस्टेंट पैन कार्ड थ्रू आधार ” सेवा की मदद से एकदम फ्री में भी डाउनलोड किया जा सकता है।


Q:-मैं अपना PAN Card कैसे Reprint कर सकता हूँ?

Ans:-आप NSDL की साइट पर जाकर रीप्रिंट पैन कार्ड एप्लीकेशन  भर सकते है।


Q:- Duplicate PAN Card बनाने की क्या फीस है?

Ans:- 93 + GST (110 रुपए GST सहित)


Q:- पैन कार्ड Reprint फी कितनी है ?

Ans:- आप NSDL से 50 रुपए में अपना पैन कार्ड reprint करवा सकते हो।


Q:- 48 घंटो में मैं कैसे अपना पैन कार्ड घर मंगवा सकता हूँ?

Ans:- आप NSDL की ऑनलाइन पैन सेवा पोर्टल से पैन कार्ड बनवाते हो तो आपको पैन कार्ड स्पीड पोस्ट द्वारा 2 दिनों में आपके द्वारा भरे गए पते  पर भेज दिया जायेगा।


अब आप की बारी , अगर आप को यह पोस्ट अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे।


अगर कोई कमी रह गयी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। सुझाव शिकयत या कोई परामर्श है तो हमें जरूर बताये।


अगर आपका पैन कार्ड से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।


यह पोस्ट पूरी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।


 

ये भी पढ़े

Verify Your PAN | पैन कार्ड की डिटेल कैसे वेरीफाई करे?

PAN CARD क्या है? PAN CARD कैसे बनाये और PAN CARD बनाना क्यों जरूरी है Hindi Me?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *