आधार-कार्ड-ऑनलाइन-अपॉइंटमेंट-बुक-कैसे-करे
आधार कार्ड हेल्प

आधार कार्ड ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करे?

आप आधार केंद्र पर लगनी वाली भीड़ से बचना चाहते है तो आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करा सकते है पर यह नोट करे की हर आधार केंद्र पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो वह भी आप पता कर ले।

आधार-कार्ड-ऑनलाइन-अपॉइंटमेंट-बुक-कैसे-करे
Source: UIDAI

आप आधार ऑनलाइन अपॉइंटमेंट नीचे दी गयी सेवाओं के लिए बुक करवा सकते है।

1.नया आधार कार्ड बनवाने के लिए
2.अपना नाम अपडेट करवाने के लिए (नाम सही करवाने के लिए)
3.एड्रेस अपडेट (अपने घर का पता सही करवाने , बदलवाने के लिए )
4.मोबाइल नंबर अपडेट (अपने मोबाइल का नंबर सही करवाने , बदलवाने के लिए )
5.ईमेल आईडी अपडेट (अपनी ईमेल आईडी सही करवाने , बदलवाने के लिए )
6.डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट (अपनी जन्म की तारीख़ सही करवाने , बदलवाने के लिए )
7.जेंडर अपडेट (अपना लिंग सही करवाने के लिए )
8.बायोमेट्रिक अपडेट(अपनी फ़ोटो , हाथों की अंगुलियों की छाप और अपनी आँखों की रेटिना स्कैन को दोबारा दर्ज (अपडेट) करवाने के लिए

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रक्रिया

1. UIDAI द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए

2. UIDAI द्वारा मान्य आधार सेवा केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए

भारतीय प्रवासी (INDIAN RESIDENT)

पहले UIDAI कि साइट पर जाये फिर My Aadhar मेन्यू पर पर जाकर Book An Appointment पर क्लिक करे. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें।

Source UIDAI

UIDAI द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए –

 

Source UIDAI

UIDAI द्वारा मान्य आधार सेवा केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए- भारतीय प्रवासी (INDIAN RESIDENT)


UIDAI द्वारा मान्य आधार सेवा केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए- भारतीय अप्रवासी (NON INDIAN RESIDENT)

 

आज आप ने क्या सीखा। 

इस पोस्ट से हमने जाना की हम नए आधार कार्ड बनाने और बने हुए आधार कार्ड में कोई करेक्शन या अपडेट करना चाहते है तो हमें आधार कार्ड सेंटर जाना होता है।  जहाँ हमें लाइन लगा कर अपनी बारी का इंतजार करना होता है। अब हम UIDAI online अपॉइंटमेंट सर्विस का उपयोग करके भीड़ से बच सकते है। वर्तमान कोरोना काल में यह सुविधा अतयंत प्रशंसनीय है। 

अब आप की बारी , अगर आप को यह पोस्ट अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे।

अगर कोई कमी रह गयी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। सुझाव शिकयत या कोई परामर्श है तो हमें जरूर बताये।

अगर आपका आधार-कार्ड से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *