यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार का एक नया रूप पेश किया है, जिसे आधार पीवीसी कार्ड के रूप में जाना जाता है, यह कार्ड उपयोग में लेने के लिए अधिक सुविधाजनक है और इसमें सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया है।
Table of Contents
नये PVC आधार कार्ड की खासियत
- आपके पॉकेट के साइज में उपलब्ध और तुरंत सत्यापन योग्य PVC आधार पहचान पत्र 50 रुपये की मामूली कीमत पर प्राप्त किया जा सकता है। इसे कही भी ले जाना बेहद आसान है, अधिक टिकाऊ है और इसे आप तुरंत ऑनलाइन सत्यापित कर सकते हो।
एक ट्वीट में, UIDAI ने कहा: “नवीनतम सुरक्षा सुविधा से भरा हुआ आपका आधार अब ले जाने के लिए अधिक टिकाऊ सुविधाजनक, तुरंत सत्यापित करने योग्य है।”
- आपकी पहचान अब mAadhaar ऐप या अधिकृत विंडोज़ स्कैनर से आपके नए आधार पीवीसी कार्ड पर क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत सत्यापित की जा सकती है, ” नए आधार पीवीसी कार्ड में सुरक्षा सुविधाओं को और बढ़ाया गया है।
- इसमें आपकी फोटोग्राफ और जनसांख्यिकीय विवरण(आपकी जानकारी) के साथ QR कोड, होलोग्राम होगा। इसके आलावा इसमें माइक्रो टेक्स्ट, घोस्ट इमेज इश्यू और प्रिंट की तारीख और एक उभरा हुआ आधार लोगो भी होगा।
- यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर AADHHAR में पंजीकृत नहीं है, तो एक गैर पंजीकृत या वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग करके पीवीसी कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता हे। अब आप अपने बैंक एटीएम कार्ड की तरह अपने आधार कार्ड को अपने पास रख सकते हे तो जानते हे इस पोस्ट में की कैसे हम अपना PVC (प्लास्टिक )आधार कार्ड बनवा सकते है ,
PVC आधार कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन?
- दोस्तों प्लास्टिक आधार कार्ड (PVC card )बनवाने के लिए पहले हमें भारत सरकार की संस्था UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा ,
- फिर My Aadhaar मेनू पर जाये और “Order Aadhaar PVC Card” पर क्लिक करे।
- एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आप को अपने 12 अंको का आधार नंबर या 16 अंको का आधार एनरोलमेंट नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद एक सिक्योरिटी कोड दर्ज करे।
- अब Send OTP पर क्लिक करे, अपने मोबाइल नंबर पर आये OTP (वन टाइम पासवर्ड)को दर्ज करे।(अगर आपके आधार कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत (दर्ज)नहीं हे तो आप “My Mobile Number not registered” वाले चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें नहीं तो इसे इग्नोर करे)
- अब आपके सामने आपके आधार कार्ड का प्रीव्यू (डिटेल) आएगी, अपनी आधार से जुडी सारी जानकारी सही से जाँच ले , अगर कही कुछ गलती हे तो PVC कार्ड प्रिंट नहीं करवाए और अपने आधार कार्ड को सही करवाए।
- आधार डिटेल को वेरीफाई करने के बाद पेमेंट के लिए “Make Payment” बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको ऑनलाइन 50 रुपए का भुगतान करना होगा , भुगतान करने के लिए आप अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड , ऑनलाइन नेट बैंकिंग या UPI का उपयोग कर सकते हे।
- पेमेंट भुगतान के बाद पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड करना ना भुले।
- भुगतान रिसिप्ट पर एक 21 अंको का SRN नंबर मिलेगा। आगे हम इस SRN की सहायता से यह पता करेंगे की हमें हमारा PVC आधार कार्ड कब तक मिल जायेगा।
- आधार कार्ड के सभी प्रकार जैसे mAadhaar, eAadhaar, print Aadhaar, Aadhaar Letter, PVC Aadhaar , पुरी तरह से मान्य है
Also Read: आधार कार्ड ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करे
Also Read: मैं अपना आधार कार्ड कहा से बना सकता हूँ / नामांकन केंद्र का पता कैसे लगाएँ?
ऊपर पोस्ट में हमने जाना की ऑनलाइन PVC कार्ड क्या हे और इसे कैसे ऑनलाइन आर्डर करते हे, अब आगे पोस्ट में हम यह जानेंगे की हमें हमारा PVC आधार कार्ड बन गया है की नहीं और हमें हमारा PVC आधार कब तक मिल जायेगा।
ऑनलाइन PVC आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
PVC Aadhaar Card Reprint Status?
- स्टेप #1 पहले हमें भारत सरकार की संस्था UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा
- स्टेप #2 फिर My Aadhaar मेनू पर जाये और “Check Aadhaar PVC Card Status” पर क्लिक करे।
- स्टेप #3 एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आप को अपने 12 अंको का आधार नंबर या 21 अंको का आधार SRN नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद एक सिक्योरिटी कोड दर्ज करे।
- स्टेप #4 आपके कंप्यूटर /मोबाइल स्क्रीन पर तुरंत आपके PVC आधार कार्ड का स्टेटस आ जायेगा मसलन आपका PVC आधार कार्ड प्रिंटिंग के लिए भेज दिया गया है की नहीं या आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार/अस्वीकार कर दी गयी है।
- अगर आप का PVC आधार कार्ड प्रिटिंग के लिए भेज दिया गया गया है तो अगले 7 दिनों के अंदर ही आपका आधार आप के पते पर पहुंच जायेगा।
(FAQ on PVC Aadhaar Card)
PVC आधार कार्ड से जुड़े बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके जवाब
Q1#: क्या पीवीसी कार्ड आधार का वैध रूप है?
Answer 1#: आधार के सभी रूप जैसे eAadhar, mAadhaar, Aadhaar Letter और PVC आधार कार्ड पूरी तरह से और समान रूप से सभी जगह मान्य हैं। किसी व्यक्ति को यूआईडीएआई द्वारा प्रदान किए गए किसी भी तरह के आधार प्रारूप का उपयोग करने का अधिकार है और ऑनलाइन “ऑर्डर आधार पुनर्मुद्रण” सेवा के बराबर है। “ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड” सेवा ऑनलाइन आवेदन करने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत बेहतरीन सेवा है।
Q2 #: आपके आधार पीवीसी कार्ड को आपके घर तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?
Answer 2#: किसी व्यक्ति द्वारा आवेदन जमा किए जाने के पांच (कार्य दिवस) दिनों के भीतर UIDAI भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा आधार पीवीसी कार्ड आप तक पहुंचाएगा।
Q3 #: ऑर्डर आधार कार्ड सेवा क्या है?
Answer 2# : ऑनलाइन आधार कार्ड आर्डर सेवा द्वारा बनवाये गए कार्ड में कुछ विशेष सुरक्षा विशेषताएं शामिल हैं जैसे: सुरक्षित QR कोड ,होलोग्राम, मेक्रो टेक्स्टगॉस्ट इमेज, इश्यू डेट, और प्रिंटिंग डेट,गिलोच पैटर्न, उभरा हुआ आधार लोगो।
Q3 #: आधार कार्ड की फीस क्या है? भुगतान करने के लिए कौन से तरीके उपलब्ध हैं?
Answer 3 #. पीवीसी आधार कार्ड घर मंगवाने का खर्च (शुल्क) रु 50 / – प्रत्येक कार्ड है (जीएसटी और डाक शुल्क सहित)।वर्तमान में आधार कार्ड रीप्रिंट फीस का भुगतान ऑनलाइन निम्नलिखित भुगतान विधियों का उपयोग करके कर सकते हैं: – क्रेडिट/डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग यूपीआई आदि। Cash on Delivery मान्य नहीं है।
Q4 #: “आधार कार्ड” ऑनलाइन अनुरोध कैसे करते हैं?
ANS: आधार कार्ड का आवेदन आधिकारिक UIDAI की वेबसाइट या निवासियों के पोर्टल पर जाकर 12-अंकीय आधार संख्या (UID) या 16-अंकीय वर्चुअल पहचान संख्या (VID) या 28-अंकीय पहचान आईडी का उपयोग करके किया जा सकता है। अनुरोध एक पंजीकृत या अपंजीकृत मोबाइल फोन नंबर का उपयोग करके किया जा सकता है। पंजीकृत मोबाइल नंबर, जहां पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी / टीओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जो आधार कार्ड में उद्धृत किया गया है।
Q5 #.SRN क्या है?
ANS: SRN 28 अंको की अनुरोध संख्या होती है जो आधार कार्ड के अनुरोध(रेकवेस्ट) जारी करने के बाद मिलती होती है। यह हर बार अनुरोध जारी किए जाने पर बनती है भले ही भुगतान सफल हो या न हो।
अब अब की बारी , अगर आपको यह पोस्ट अच्छी और जानकारी वाली लगे है तो इसे अपने दोस्तों परिजनों के साथ शेयर करे।