Know Your PAN पैन कार्ड को जाने
पैन कार्ड हेल्प (PAN Card)

Know Your PAN | पैन कार्ड को जाने

हम इस पोस्ट में यह जानेंगे की हम कैसे अपने PAN CARD में दर्ज जानकारी जैसे पता ,जन्म तारीख, जुरिडिक्शन एरिया आदि कैसे पता कर सकते है।

Know Your PAN Detail by Income Tax of India e-filling Website.

 


Online PAN Verification in Hindi

Online PAN Verification in Hindi-गूगल सर्च

स्टैप 1# गूगल पर जाये और Income tax of India login सर्च करे।


 

income tax of india login.-01png
income tax of india login page

स्टैप 2# Income Tax e-file की वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in को ओपन करे। Income Tax India Official Website


स्टैप 3# Login पर क्लिक करे। अगर आपने income tax e-file की वेबसाइट पर अपना अकाउंट नहीं बनाया हे तो Register Yourself  पर क्लिक करके PAN CARD नंबर की मदद से तुरंत अपना अकाउंट बना लेवे।


 

 

income tax of india know your PAN-Profile Section
income tax of india know your PAN-Profile Section

स्टैप 4# लॉगिन करने के बाद profile Setting पर क्लिक करे।


 

 

income tax of india know your PAN-Profile Section-pan detail
income tax of india know your PAN-Profile Section-pan detail

स्टैप 5# अब PAN Detail section पर क्लिक करे।

स्टैप 6# अब यहाँ आप अपने PAN CARD  में दर्ज अपने नाम,जन्म तारीख , इनकम टैक्स Jurisdiction Detail आदि चेक कर सकते है।


 

income tax of india know your PAN-Profile Section-address
income tax of india know your PAN-Profile Section-address

स्टैप 7# Profile Setting ->Address : अब यहाँ आप अपने PAN CARD  में दर्ज अपने घर/दफ्तर का पता आदि चेक कर सकते है।


 
 

income tax of india know your PAN-Profile Section-contacts
income tax of india know your PAN-Profile Section-contacts

स्टैप 8# Profile Setting ->Contact Detail : अब यहाँ आप अपने PAN CARD  में दर्ज आपकी कांटेक्ट डिटेल मसलन मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की Detail चेक कर सकते है।


 

 

income tax of india know your PAN-Profile Section-aadhaar linking
income tax of india know your PAN-Profile Section-aadhaar linking

स्टैप 9# Profile Setting ->Aadhaar Detail : अब यहाँ आप अपने PAN CARD  में दर्ज आपकीआधार डिटेल मसलन आपका आधार नंबर पैन से लिंक है की नहीं आदि पता चलता है।


आज हमने क्या सीखा।

इस पोस्ट में हमने जाना की हम कैसे ऑनलाइन अपने पैन कार्ड  में दर्ज घर या ऑफिस का पता, आपकी contact detail, जन्म-तिथि, पैन कार्ड केटेगरी, AO कोड , आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं जैसी जरुरी जानकारी का पता कर सकते है


Frequently Asked Question on Know Your PAN


Q : पैन कार्ड को किसी को बताते या कॉपी देते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?

Ans : जब भी हमें पैन नंबर किसी को दे तो हमें इस बात की जानकारी अपने पास किसी डायरी में लिख लेनी चाहिए एवं अगर हम पैन कार्ड की फोटोकॉपी किसी को देते है तो हमें उसमे अपनी हैंड राइटिंग से यह लिख देना चाहिए की यह डॉक्यूमेंट किस काम के लिए आप दे रहे हो जैसे SBI क्रेडिट कार्ड बनवाते समय पैन कार्ड कॉपी देनी पड़ रही है तो उसमे लिखें ” Use Only for SBI Bank Credit Card”।


Q : पैन कार्ड के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans : आप आधार कार्ड की मदद से पैन कार्ड बनवा सकते है। सभी डॉक्यूमेंट की सूची विकल्प के लिए देखना चाहते है यहाँ क्लिक करे PAN Card Document अगर आप के पास आधार कार्ड नहीं है तो आधार बनाने के लिए यह पोस्ट पढ़े नया आधार कैसे बनाये


Q : पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन

Ans : अगर आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है और पैन कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन


अब आप की बारी , अगर आप को यह पोस्ट अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे।


अगर कोई कमी रह गयी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। सुझाव शिकयत या कोई परामर्श है तो हमें जरूर बताये।


अगर आपका पैन कार्ड से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।


यह पोस्ट पूरी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।


इन्हे भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *