आधार कार्ड हेल्प

सिर्फ 6 पॉइंट्स मैं जाने आधार कार्ड से जुड़ी तमाम जानकारी

आधार कार्ड क्या है मैं अपना आधार कार्ड क्यू बनाऊ ,आधार कार्ड बनाना क्यों जरुरी है और मैं आधार कार्ड कैसे बना सकता हु, और भी बहुत कुछ जानेगे इस पोस्ट में आधार कार्ड के बारे में

आधार कार्ड आज एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट बन गया हे , तो जानते हे इस पोस्ट में आधार कार्ड से रिलेटेड तमाम  जरुरी जानकारी

आधार कार्ड क्या हे

ब्लॉग मेन्यू पर वापस जाये

  • आधार कार्ड भारत में रहने वाले लोगो को भारत सरकार द्वारा दिया गया एक पहचान पत्र है
  • आधार 12 नंबर का एक यूनिक कोड होता है जो UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा एक बनाये गए प्रोसेस से दिया जाता है।
  • आधार भारत में कही भी किसी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण माना जाता है।
  •  इसे भारत में रहने वाला कोई भी निवासी अपनी मर्जी से बनवा सकता हैं
  •  इसे बनाने के लिए वो अपना पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करवाता हैं, जरुरी कागज और बनाई प्रक्रिया से गुजरने के बाद उसे आधार कार्ड मिल जाता है।
  •  यह कार्ड उसे भारतीय डाक से मिलता है या वो आधार की वेबसाइट से ई आधार डाउनलोड कर सकता है , दोनों आधार कार्ड मान्य हैं
  • इसे बनाने के लिए भारत का निवासी होना जरुरी है चाहे वो किसी भी उम्र का हो|
  • आधार भारतीय नागरिकता का प्रमाण नहीं हैं यानि की गैर भारतीय जो भारत मै
    काफी सालो से रह रहे है और वो भारत के नागरिक नहीं हैं वे भी आधार कार्ड बना सकते हैं|
  • आधार एक पहचान पत्र है इसे नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं  मान सकते|

मैं अपना आधार कार्ड क्यू बनाऊ और आधार कार्ड बनाना क्यों जरुरी है?

ब्लॉग मेन्यू पर वापस जाये

  • आधार हमें अपनी पहचान के सत्यापन और अपनी पहचान के प्रमाण का सबसे सटीक और पारदर्शी तरीका हे।
  • आधार की मदद से हम सरकारी सब्सिडी की चोरी रोकने में सरकार की और देश की तरक्की में अपना योगदान देते हे
  •  इसके आलावा आधार की मदद से सरकार जो सेवा और सुविधा हमें दे रही हे उसमे सुधार और भ्रष्टाचार को कम करती हे
  • आधार की मदद से हम अब अपनी पहचान ऑनलाइन रूप में सेव कर सकते हे और इसका ऑनलाइन पहचान के रूप में भी यूज कर सकते हे।

आधार कार्ड के फायदे और नुकसान

ब्लॉग मेन्यू पर वापस जाये

  • सरकार समय समय पर समाजिक कार्यो के लिए अलग अलग सरकारी योजना लाती रहती हे
  • हमें सरकारी सेवाओं , नौकरी, और रोजमर्रा के काम काज में हमें अपनी पहचान बतानी होती हे
  • आधार की मदद से हम एक कार्ड से इस सभी सेवाओं , योजनाओं का फायदा उठा सकते हे। जैसे गैस सब्सिडी के लिए हमें अपने गैस कनेक्शन को आधार से और अपने बैंक अकाउंट को भी अपने आधार से लिंक करवाना जरुरी होता हे।
  • पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस,राशन कार्ड ,जॉब कार्ड ,मनरेगा कार्ड , पैन कार्ड बनवाने, नया गैस कनेक्शन,बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए हमें आधार की जरुरत होती हे
  • आधार इसके अलावा भी बहुत सारी जगह काम में आता है, जिन सबको यहाँ एक पोस्ट में लिखेंगे तो यह पोस्ट बहुत हे लम्बा और बोरिंग हो जायेगा, इसलिए आज के टाइम में आधार हमारी जीवन की लाइफ लाइन हे।
  • इसके आलावा हमें सरकारी सेवाओं , नौकरी, और रोजमर्रा के काम काज में हमें अपनी पहचान बतानी होती हे , आधार की मदद से हम एक कार्ड से इस सभी सेवाओं , योजनाओं का फायदा उठा सकते हे।
  • आज के समय में हमारा आधार में दिया गया डाटा सरकार द्वारा सर्वर में सुरक्षित किया गया हे।
  • समय समय पर सरकार आधार डाटा के सुरक्षा की समीक्षा करती रहती हे। और इसमें जरुरी कदम उठाती रहती है।
  • आधार एक सुरक्षित प्रणाली हे, लेकिन फिर भी हमें अपने आधार नंबर को सुरक्षित रखना चाहिए और किसी संभावित खतरे से बचने के लिए हमें अपना आधार किसी भी से साझा करने से बचना चाहिए।

हमारा आधार हमारे बैंक से जुड़ा होता हे इसलिए हमें इसके इस्तेमाल और आधार बेस्ड सर्विस का उपयोग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

में अपना आधार कार्ड कैसे बनाऊ

ब्लॉग मेन्यू पर वापस जाये

  • आधार कार्ड बनाने के लिए आपको पहले अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता करना होगा, अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता करे
  •  हमें आधार केंद्र में जाने से पहले अपने साथ अपने पहचान और पते वाला डॉक्यूमेंट ऑरिजिनल अपने साथ ले जाना होगा। आधार बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
  •  भीड़ से बचने के लिए हम ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक करा सकते हे। आधार केंद्र पर हमें एक निशुल्क फॉर्म मिलेगा, डाउनलोड आधार फॉर्म
  • हमें यह फॉर्म भरकर इसके साथ एक अपना फोटो वाला आईडी प्रूफ और एक एड्रेस वाला आईडी प्रूफ का फोटोकॉपी साथ लगाना होगा। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करे
  • फॉर्म वेरिफिकेशन के बाद ऑपरेटर द्वारा आपकी जानकारी कम्यूप्टर में आधार के डेटाबेस में भरी जाएगी इसके बाद ऑपरेटर आपकी दोनों हाथो की छाप ,आँखों की रेटिना को स्कैन करेगा , आपकी एक फोटो ली जाएगी।
  • इसके बाद ऑपरेटर आपको आपकी जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर पढ़कर बताएगा और आप भी इसे पढ़कर जांच सकते हे,
  • यहाँ पर आप सावधानी से दो मिनिट देकर अपनी जानकारी सही से देख ले अगर कोई गलती हे तो आप ऑपरेटर को कहकर उसे वही पर तुरंत सही करवा सकते हे।

इसके बाद ऑपरेटर आपको आपकी आधार नामांकन की रशीद देगा, कृपया इस रशीद को अपने पास संभाल कर रखे ,


इसकी मदद से आप अपने आधार का स्टेटस चेक कर सकते हे , अगर आपका आधार बन जाता हे पर वो आपकी नहीं मिलता हे तो आप इस रशीद की मदद से अपना आधार दुबारा डाक द्वारा मंगवा सकते हे या ऑनलाइन ई आधार डाउनलोड कर सकते हे।


आधार बनाने में कितना टाइम लगता हे और आधार कितने दिन बाद मिलता हे

ब्लॉग मेन्यू पर वापस जाये

  • आधार नामांकन के बाद आधार बनने में 90 दिन तक का समय लगता हे।
  • एक बार आधार बन जाने के बाद आप इसे कभी भी आधार की साइट से तुरंत डाउनलोड कर सकते हे,
  • आधार नंबर बन जाने के बाद PVC कार्ड अप्लाई करने पर ये कार्ड 5 दिन के अन्दर आपके घर डाक द्वारा प्राप्त हो जाता हे।

आधार कार्ड बनाने में मुझे क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत हे

ब्लॉग मेन्यू पर वापस जाये

  • आधार बनाने के लिए तीन प्रकार के डॉक्यूमेंट चाहिए,
  • एक डॉक्यूमेंट वह जिसपर आपका नाम एवं फोटो हो, इसे हम प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (POI) कहते हे,
  • दुसरा डॉक्यूमेंट जिस पर आपके नाम एवं वर्तमान घर का पुरा पता (एड्रेस) हो ,इसे हम प्रूफ ऑफ़ एड्रेस POA भी बोलते हे
  • तीसरा डॉक्यूमेंट जिस पर आपका नाम एवं जन्म की तारीख लिखी होती हे इसे हम प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ (PO DOB) कहते हे।

A. लिस्ट ऑफ़ प्रूफ आफ आइडेंटिटी (फोटो पहचान प्रमाण पत्र की सूचि)

ब्लॉग मेन्यू पर वापस जाये

  1. पासपोर्ट
  2. पैन कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. मतदाता पहचान पत्र
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6. सरकारी नौकरी का पहचान पत्र
  7. मनरेगा जॉब कार्ड
  8. मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान द्वारा जारी विद्यार्थी फोटो पहचान पत्र
  9. शस्त्र लाइसेंस
  10. फोटो वाला बैंक का ATM कार्ड
  11. फोटो वाला बैंक का क्रेडिट कार्ड
  12. पेंशनर फोटो कार्ड
  13. स्वतंत्रता सेनानी फोटो पहचान पत्र
  14. किसान फोटो बैंक पासबुक
  15. CGHS/ ECHS फोटो पहचान पत्र
  16. भारतीय डाक द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  17. राजपत्रित अधिकारी , तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर UIDAI  द्वारा जारी फॉर्मेट पर दिया गया फोटो पहचान पत्र
  18. सरकार/सरकारी अस्पताल , संस्थान द्वारा जारी दिव्यांग फोटो प्रमाण पत्र, दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट फोटो सहित 
  19. राजस्थान सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड , जन आधार कार्ड
  20. अनाथालय , आश्रम द्वारा UIDAI के फॉर्मेट में उनके लेटर हेड पर फोटो सत्यापन पत्र
  21. विधायक, सांसद, पार्षद , एमएलसी द्वारा लेटरहेड पर फोटो सहित सत्यपान पत्र (UIDAI के फॉर्मेट)
  22. भारत के गैजेट नोटिफिकेशन (अगर किसी का नाम बदल गया हे )
  23. पंचायत सरपंच ,मुखिया और समक्ष अधिकारी दवरा जारी नाम एवं फोटो सहीत प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिए ही मान्य)
  24. विवाह प्रमाण पत्र (जिसमे फोटो सत्यपित हो )
  25. RSBY कार्ड (जिसमे फोटो सत्यपित हो )
  26. SSLC बुक (जिसमे फोटो सत्यपित हो )
  27. फोटोसहित जाति प्रमाण पत्र (SC /ST /OBC)
  28. फोटोसहित विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र
  29. विद्यालय रिकॉर्ड फोटो सहित
  30. बैंक पासबुक (जिसमे फोटो सत्यपित हो )
  31. EPFO पीऍफ़ ऑफिस द्वारा जारी फोटो प्रमाण पत्र

B.प्रूफ ऑफ़ एड्रेस POA (नाम एवं पते वाले डाक्यूमेंट्स की सूचि)

ब्लॉग मेन्यू पर वापस जाये

  1. पासपोर्ट
  2. बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट
  3. डाक बचत पासबुक
  4. राशन कार्ड
  5. मतदाता पहचान पत्र
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. सरकारी विभाग , सरकारी उपक्रम द्वारा जारी कर्मचारी पहचान पत्र
  8. बिजली का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  9. पानी का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  10. टेलीफ़ोन का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  11. सम्पति कर (प्रॉपर्टी टैक्स) एक साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
  12. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  13. जीवन बीमा पालिसी स्टेटमेंट/रशीद
  14. बैंक द्वारा लेटरहेड पर जारी फोटो सहित पते का सत्यापन पत्र
  15. प्रमाणित कम्पनी द्वारा लेटरहेड पर जारी फोटो सहित पते का सत्यापन पत्र
  16. सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान द्वारा जारी लेटरहेड पर जारी फोटो सहित पते का सत्यापन पत्र
  17. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी  योजना (मनरेगा) द्वारा जारी जॉब कार्ड
  18. शस्त्र लाइसेंस
  19. पेंशनर फोटो कार्ड
  20. स्वतंत्रता सेनानी फोटो पहचान पत्र
  21. किसान फोटो बैंक पासबुक
  22. CGHS/ ECHS फोटो पहचान पत्र
  23. विधायक, सांसद, पार्षद , एमएलसी द्वारा लेटरहेड पर फोटो सहित सत्यपान पत्र (UIDAI के फॉर्मेट)

C.नाम एवं जन्मतिथि के प्रमाण वाले डाक्यूमेंट्स की सूचि (प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ (PO DOB)

ब्लॉग मेन्यू पर वापस जाये

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. SCLC बुक /प्रमाण पत्र
  3. पासपोर्ट
  4. राजपत्रित (गेजेटेड)अधिकारी द्वारा जारी जन्म तिथि के सत्यापन का प्रमाण पत्र
  5. सरकारी संस्थान द्वारा जारी नाम एवं जन्म तिथि के सत्यापन का प्रमाण पत्र/पहचान पत्र
  6. सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान द्वारा जारी  नाम एवं जन्म तिथि के पहचान पत्र

 


आज हमने क्या सीखा 

आज हमने जाना की आधार कार्ड क्या हे ऐसे बनाना क्यों जरुरी है , आधार कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है में अपना आधार कार्ड कैसे बना सकता हूँ , आधार बनाने में कितना टाइम लगता हे और आधार कितने दिन बाद मिलता हे एवं आधार कार्ड बनाने में मुझे क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत हे


अब आप की बारी , अगर आप को यह पोस्ट अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे।


अगर कोई कमी रह गयी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। सुझाव शिकयत या कोई परामर्श है तो हमें जरूर बताये।


अगर आपका आधार-कार्ड से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।


यह पोस्ट पूरी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।


इन्हें भी पढ़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *