इस पोस्ट में हम जानेंगे की PAN Card क्या होता है। PAN Card के क्या लाभ और हानि है। PAN Card बनाने के लिए क्या Documents की जरुरत होती है।
PAN Card बनाने में कितना खर्चा आता है। और हम कैसे किन तरीको से अपना PAN Card बना सकते है । Online PAN Card कैसे बनाएं? Offline PAN Card कैसे बनाएं? PAN CARD से जुडी तमाम जानकारी हम इस पोस्ट में आपके साथ शेयर करेंगे।
Table of Contents
PAN CARD क्या है
What is PAN Card in Hindi
PAN Card 10 Digit का यूनिक Alphanumeric Code वाला एक financial document होता है जिसका इस्तेमाल भारत में पहचान पत्र और फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन में किया जाता है जैसे PAN Card द्वारा आप इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते, क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है, इत्यादि।
PAN Card इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 139A के तहत भारत सरकार के Income Tax Department द्वारा Central Board for Direct Taxes(CBDT) की देख-रेख में बनाया जाता है।
PAN नंबर क्या है?
What is PAN Number in Hindi?
- PAN CARD पर दिए गए 10 digit के code को PAN Number कहते है जो PAN CARD धारक के सभी लेनदेन को एक साथ जोडने उन्हें Link करने का काम करता है।
- इन लेनदेन में 50000 रूपये से ज्यादा की खरीदी, Luxary आइटम की खरीदी एवं सभी प्रकार के टैक्स भुगतान, टीडीएस / टीसीएस क्रेडिट आदि शामिल होते हैं।
- सरल शब्दों में PAN CARD 10 Digit का एक यूनिक खाता संख्या है जिसका उपयोग सरकार द्वारा टैक्स भुगतान को सरल एवं नियन्त्रित करने के लिए किया जाता है।
PAN CARD की Full Form क्या है?
- PAN CARD की Full Form – PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number है। PAN Card को हिंदी में स्थायी खाता संख्या भी बोला जाता है।
PAN CARD में दी गयी 10 Alpha-Numeric Digit का मतलब?
- PAN CARD में 10 Digit का अल्फा-न्यूमेरिक (अक्षर-नंबर) code होता है। जैसे CBFDK4866D,
- हर digit का अपना एक मतलब और महत्व होता है। जानते है प्रत्येक digit के बारे में।
- PAN Card में पहले पांच अक्षर अंग्रेजी Alphabet Series में होते है जैसे CBFDK और अगले चार Digit Numeric सीरीज में होते है जैसे 4866 और अंतिम दसवां Letter एक अंग्रेजी अल्फाबेट होता है जैसे D जो कम्प्यूटर द्वारा निर्धारित किया जाता है।
- PAN Card के पहले तीन Digit अंग्रेजी वर्णमाला के Alpha-numeric सीक्वेंस AAA से ZZZ से बनाये जाते है।
- चौथा अक्षर PAN CARD धारक के Type को दर्शाता है। Types of PAN Card Holder कार्ड धारक के प्रकार को निम्लिखित अल्फाबेट से दिखाया जाता है।
- Association of persons (व्यक्तियों का संघ) के लिए – A
- Body of individuals ((व्यक्तियों का निकाय) के लिए – B
- Company कम्पनी के लिए – C
- Firm फर्म के लिए – F
- Government (सरकार) के लिए – G
- HUF (Hindu undivided family) (हिन्दू अविभाज्य परिवार) के लिए — H
- Local authority (स्थानीय प्राधिकरण) के लिए — L
- Artificial juridical person (कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति) के लिए — J
- Individual or Person (व्यक्ति) के लिए — P
- Trust (AOP) ट्रस्ट -व्यक्तियों का एक संघ के लिए — T
- पांचवा Letter – Individual के PAN CARD में पांचवा Digit उसके Last Name या Surname के पहले Letter की दर्शाता है जैसे किसी कार्ड धारक का Name Vijay Kumar है तो PAN CARD का पांचवा अक्षर “K” होगा।
- वही अगर PAN CARD किसी कम्पनी, organization, ट्रस्ट, सरकार आदि के लिए है तो पांचवा अक्षर उनके नाम का पहला लेटर होता है। Jese Wiptro LTD के लिए W.
- अंतिम दसवां अल्फान्यूमेरिक डिजिट PAN CARD में बनाये गए पहले 9 digit के कोड की वैधता को सत्यापित करने के लिए बनाया जाता है।
PAN CARD कैसे काम करता है?
PAN CARD क्या काम आता है?
- PAN CARD में मौजूद PAN Number एक यूनिक विशिष्ट कोड होता है, इसलिए अगर जब हम कोई भी फाइनेंसियल ट्रांज़ैक्शन करते है तो हमें अपना PAN Number दर्ज करने के लिए कहा जाता है। इस तरह से सरकारी एजेंसी यह पता करती है की हम किस तरह की ट्रांज़ैक्शन करते है, हम क्या खरीदते है हम कितना पैसा कब और कहाँ खर्च करते है और इस तरह से वह हमारी आय का एक अवलोकन कर लेते है।
- अगर हम अपनी आय Government को नहीं बताते या अगर हम अपने इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी आय अपने किये गए खर्च से कम बताते है तो सरकार PAN की मदद से खर्चे पता कर सकती है और हमसे उन खर्चो की आय के बारे में पूछ सकती है
उदाहरण के लिए रवि ने अपने 5 वषो से अपनी आय एक लाख रूपये इनकम टैक्स रिटर्न में बताई है लेकिन उसने हाल ही में 10 लाख की एक नई कार खरीदी है चूकि कार खरीदते वक्त रवि को अपना Permanent Account Number (PAN ) बताना पड़ा तो सरकार रवि से इन 10 लाख रुपए का ब्यौरा मांग सकती है।
- उदाहरण 2 – बबलू ने एक 25000 रुपए का loan लिया है, लोन लेते समय उसने अपना पैन नंबर भी बताया था। अब बबलू एक नया लोन लेना चाहता है और उसने दूसरे बैंक से संपर्क किया अब दूसरा बैंक बबलू से पहले उसका PAN Card Number पूछेगा , PAN Card Number से बैंक यह पता करेगा की बबलू ने और भी कोई लोन ले रखा है या कही और भी लोन के लिए अप्लाई किया है , अगर बबलू ने कही और से भी लोन ले रखा है तो वह उसकी पेमेंट ठीक समय पर कर रहा है की नहीं, अब इस केस में बबलू ने पहले से ही 50000 रुपए का एक लोन ले रखा है जिसकी किस्ते वह टाइम से नहीं भर रहा था तो अब बैंक बबलू को नए loan के लिए मना कर देगा।
- इस तरह पैन की वजह से एक मैकेनिज्म बन जाता है जो किसी व्यक्ति या संस्था, इकाई की सभी वित्तीय लेन देन को एक तार में जोड़ता है।
PAN CARD क्यों जरुरी है?
- PAN CARD में 10 डिजिट की विशिष्ट अल्फा न्यूमेरिक खाता संख्या (PAN Number) के अलावा Personal PAN Card में कार्ड धारक का नाम, पिता का नाम,जन्म तिथि, फोटो और हस्ताक्षर होता है।
- इसलिए PAN CARD एक विश्वसनीय पहचान पत्र है जिसका उपयोग हम पुनः अन्य किसी भी सरकारी और गैर सरकारी कामो में अपनी पहचान बताने के लिए कर सकते है।
- PAN CARD बैंक द्वारा बनाये गए ATM कार्ड जैसा एक प्लास्टिक (PVC) कार्ड होता है जो हमारे पर्स या पॉकेट में आसानी से रखा जा सकता है। कम्पनी,फर्म ,सरकार और ट्रस्ट के PAN Card में उनका PAN Number, नाम ,डेट ऑफ़ इन कॉपोरेशन आदि होते है।
PAN CARD के फायदे-लाभ
- PAN CARD को बनाने का प्राथमिक मकसद पैसे के लेन-देन को एक विशिष्ट नंबर से जोड़ना है ताकि सभी प्रकार के पूंजी लेनदेन, वित्तीय गड़बड़ी को रोका जा सके।
- PAN Number की मदद से सरकार TAX चोरी को रोकती है इसलिए सरकार विभिन्न प्रकार की सेवाओं के उपयोग के लिए PAN को जरुरी बनाती जा रही है, अगर कोई व्यक्ति या कंपनी PAN नहीं बताता तो उनका जरूरत से ज्यादा टैक्स या TDS काट लिया जाता है।
- इसके आलावा अगर आपकी आय 3 लाख रूपये या 3 लाख रूपये से ज्यादा है और आप को इनकम टैक्स भरना पड़ता है या पड़ेगा तो आप को PAN बनाना अनिवार्य है।
- बैंक में खाता खुलवाने, टीडीएस काटने या टीडीएस क्लेम करने के लिए भी PAN की आवश्यकता है।
- शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए जरुरी Demate account खोलने के लिए PAN CARD एक आवयश्क दस्तावेज है। PAN CARD की मदद से हम अपना मोबाइल, लैंडलाइन कनेक्शन ले सकते है
- इन सबके आलावा समय समय पर सरकार किसी खास लिमिट की धन राशि से ऊपर की खरीदारी पर PAN CARD में दिए गए नंबर को दर्ज करने के लिए आदेश जारी करती रहती है।
- किसी भी प्रकार की चल और अचल सम्पति को खरीदने बेचने के लिए भी PAN CARD की जरुरत पड़ती है।
- विदेश में रह रहे अप्रवासी भारतीय NRI अपना भारत में PAN Card बना कर यहाँ कोई भी चल और अचल सम्पति खरीद या बेच सकते है।
- 50000 रूपये से ज्यादा रुपया बैंक में जमा करने पर , 50000 रुपए से ज्यादा की खरीदी पर , सोने -चांदी,ज्वेलरी , नई कार इतियादी खरीदने पर PAN नंबर बताना (डिस्क्लोज़) करना Mandatory है।
- कॉन्ट्रैक्ट पर JOB करने वाले हर महीने सैलरी में से कटने वाले TDS को PAN CARD की मदद से इनकम टैक्स रिटर्न भरकर वापिस पा सकते है।
PAN CARD एक Important डॉक्यूमेंट है लेकिन यह mandatory document नहीं है। पैन नंबर या PAN CARD के लिए आवेदन करना, PAN CARD बनाना पूरी तरह से आप की इच्छा पर निर्भर करता है। अगर आप पैन नहीं बनवाते है तो PAN CARD से मिलने वाले लाभों से आप वंचित रह सकते है और हो सकता है को आप को औरो से ज्यादा TAX या TDS भी भरना पड़े।
internetkhabrilal.com
PAN CARD पात्रता
PAN CARD के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
PAN Card कौन बना सकता है? in Hindi
PAN Card भारतीय, अप्रवासी भारतीय, विदेशी नागरिक सब PAN CARD के लिए apply कर सकते है। परन्तु सब के लिए अगल अलग डॉक्यूमेंट और पात्रता के नियम लागू होते है। जानते है इन सब के बारे में।
PAN CARD बनाने के लिए आवेदक का भारत का नागरिक होना चाहिए, उसके पास अपनी पहचान, रहने का पता, जन्म तिथि को सत्यापित करने वाले मान्य दस्तावेज होने चाहिए। । PAN Card जरुरी दस्तावेज
pan card can be made for non Indian citizen but document requirement will change.
PAN Card Categories | कौन कौन लोग PAN Card बनवा सकते है।
- Individual कैटेगरी – Individual को Personal केटेगरी भी कहा जाता है। इसमें एक व्यक्ति जो इनकम टैक्स भरता है या नहीं भरता है आते हे।
- Hindu Undivided Families (HUF)- इस केटेगरी में PAN Cad के लिए आवेदक कर्ता परिवार का मुखिया होना चाहिए वह भारत का नागरिक होना चाहिए और उसके पास अपनी पहचान, रहने का पता , जन्म तिथि को सत्यापित करने वाले मान्य दस्तावेज और HUF Affidavit चाहिए
- Minors : माता-पिता या अभिवावक कोई एक के पहचान और पते का प्रमाण पत्र ,बच्चे का आधार नंबर और जन्मतिथि प्रमाण पत्र।
- Mentally Retarded Individuals: उनके संरक्षक उनके लिए आवेदन कर सकते है।
- फर्म/कंपनी/ट्रस्ट- फर्म/कंपनी/ट्रस्ट PAN Card के लिए भारत सरकार या
- राज्य सरकार द्वारा रजिस्टर होना चाहिए।
- अप्रवासी भारतीय, विदेशी नागरिक: भारत सरकार द्वारा मान्य पहचान और पते का प्रमाण पत्र।
PAN Card बनाते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
PAN Card Banate Samay Dhyan Dene Wali Baate
- आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा की उसने कभी PAN CARD नहीं बनवाया है या पैन के लिए आवेदन नहीं दिया है।एक व्यक्ति को उसके पुरे जीवन काल में केवल एक बार ही पैन नंबर जारी किया जाता है।
अगर आप जानबूझकर या जाने-अनजाने में दो बार पैन बनवाते हो या आवेदन भी करते हो तो आप को भारत सरकार इनकम टैक्स एक्ट 272B के तहत आपको 10000 रुपए का जुर्माना भी लगा सकती है।
internetkhbrilal.com
- इसलिए सरकार ने PAN CARD को आधार से लिंक करना mandatory कर दिया है। आधार लिंक की सहायता से सरकार एक से ज्यादा PAN CARD धारको का पता कर सकती है और उन्हें fine लगा सकती है।
PAN CARD डॉक्यूमेंट
PAN CARD आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़
PAN Card में अलग अलग प्रकार की केटेगरी जिसे PAN Card Type कहते है होती है और उनमे लगने वाले डॉक्यूमेंट भी अलग अगल होते है। अपने PAN Type के अनुसार जरुरी PAN Card डॉक्यूमेंट फॉर अप्लाई न्यू पैन जाने।
Individual’s और Hindu Undivided Family (HUF) भारतीय नागरिक
Proof Of Identity (पहचान प्रमाण पत्र)
(इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड (Signed by Applicant) कॉपी।
- आधार कार्ड।
- मतदाता पहचान पत्र,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- पासपोर्ट,
- फोटो वाला राशन कार्ड,
- आर्म्स लइसेंस,
- सरकार या सरकारी विभाग,
- सरकारी कंपनी द्वारा जारी फोटो वाला पहचान पत्र,
- पेंशन कार्ड फोटो वाला,
- CGHSC हेल्थ कार्ड फोटो सहित,
- भूतपूर्व सरकारी कर्मचारी का हेल्थ कार्ड फोटोसहित,
- सांसद ,विधायक,निगम पार्षद एवं गैजेटेड अधिकारी द्वारा स्वंम हस्ताक्षरित पहचान का प्रमाण पत्र,
नोट : 1. नाबालिग के PAN CARD में माता-पिता या अभिवावक का प्रूफ ऑफ़ आईडेन्टिटी(जैसे आधार कार्ड ) लगेगा।
2 . HUF के केस में हिंदू अविभाजित परिवार के मुखिया द्वारा एक हलफनामा (Affidavit) देना होगा इस हलफनामे में आवेदन कर्ता का नाम, पिता का नाम और आवेदन की तिथि और सभी सहभागीयो नाम और पता होना चाहिए।
Proof of Address (पते का प्रमाण पत्र)
इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड (Signed by Applicant) कॉपी।
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- पासपोर्ट
- पति या पत्नी का पासपोर्ट,
- डाक बचत खाता जिसमे पता हो.
- नवीन प्रॉपर्टी टैक्स रशीद,
- राज्य सरकार द्वारा जारी डोमोसाइल प्रमाण पत्र।
- सरकार द्वारा अलॉटेड घर का अलॉटमेंट लेटर (तीन साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए )
- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट
- बिजली का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
- लैंडलाइन या टेलीफ़ोन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन का बिल. (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए),
- पानी का बिल. (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए),
- गैस पाइपलाइन कनेक्शन या गैस सिलेंडर कनेक्शन कार्ड (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
- बैंक पासबुक या स्टेटमेंट जिसमे वर्तमान पता हो. (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
- डीमैट खाता स्टेटमेंट जिसमे वर्तमान पता हो (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट जिसमे वर्तमान पता हो (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
- सांसद ,विधायक,निगम पार्षद एवं गैजेटेड अधिकारी द्वारा स्वंम हस्ताक्षरित पते का प्रमाण पत्र (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
- नियोक्ता द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
- विदेशी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जिसमे वर्तमान पता हो – भारत से बहार काम करने और रहने वाले भारतीय नागरिक (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
Proof of Date Of Birth
(जन्म तिथि प्रमाण पत्र) इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड (Signed by Applicant) कॉपी।
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- 10 वी कक्षा के मार्कशीट या प्रमाण पत्र
- सरकारी एजेंसी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
- सरकारी विभाग,सरकारी कंपनी द्वारा जारी जन्मतिथि सहित पहचान पत्र
- राज्य सरकार द्वारा जारी जन्मतिथि सहित डोमोसाइल प्रमाण पत्र।
- CGHSS दवरा जारी पहचान पत्र जन्मतिथि सहित।
- पेंशन पेमेंट आर्डर जिसमे जन्मतिथि दी गयी हो।
- विवाह प्रमाण पत्र जिसमे जन्म की तारीख दी गयी हो
- मजिस्ट्रेट के समक्ष दिया गया जन्मतिथि हलफनामा।
प्रवासी भारतीय या विदेशी नागरिक
:- Individuals और Hindu Undivided Family (HUF) के PAN Card Apply के लिए जरुरी दस्तावेज
Individuals और Hindu Undivided Family (HUF) प्रवासी भारतीय या विदेशी नागरिक के PAN Card बनाने के लिए डॉक्यूमेंट बिलकुल अलग हो जाते है। NRI और विदेशी नागरिको को PAN CARD अप्लाई करते वक्त अपने जन्म तिथि वाले डॉक्यूमेंट Proof of Birth भी जमा नहीं करवाना पड़ता। इस केटेगरी के PAN CARD आवेदक को निचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी।
Proof Of Identity (पहचान प्रमाण पत्र)
इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड (Signed by Applicant) कॉपी।
- पासपोर्ट,
- भारत सरकार द्वारा जारी किए गए Person of Indian Origin (PIO) Card की कॉपी
- भारत सरकार द्वारा जारी प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) कार्ड की प्रति। Overseas Indian Citizen Card Copy
पते का प्रमाण (पते का प्रमाण पत्र)
इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड (Signed by Applicant) कॉपी।
- पासपोर्ट की कॉपी,
- भारत सरकार द्वारा जारी किए गए भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) कार्ड कॉपी
- भारत सरकार द्वारा जारी प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) कार्ड की प्रति।
- Non Resident Indian (NRI) की Bank Statement की कॉपी ,
- भारत में निवास प्रमाण पत्र की प्रति या राज्य पुलिस अधिकारियों द्वारा जारी आवासीय परमिट
- भारतीय पते को दर्शाने वाले विदेशी पंजीकरण कार्यालय द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाणपत्र की प्रति
- वीज़ा की प्रति और नियुक्ति पत्र या भारतीय कंपनी से प्रमाणपत्र या अनुबंध की प्रति (मूल) में नियोजित द्वारा जारी भारतीय पते की प्रति
कंपनी, ट्रस्ट ,फर्म के PAN Card बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज।
Documents Required for PAN Application by Companies, Firm, Trust
Individuals और Hindu Undivided Family (HUF) को छोड़कर अन्य प्रकार जैसे Company ,Firm , Trust, NGO , Govt Body आदि को PAN CARD बनाने के लिए निचे दिए गए दस्तावेजों की जरुरत होगी।
(Documents Required for PAN Application by Companies ) .Having an office of their own in India:
- कम्पनी के PAN Card लिए दस्तावेज:- कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की कॉपी।
- पार्टनरशिप के PAN Card लिए दस्तावेज :-पार्टनरशिप प्रूफ डॉक्यूमेंट—फर्म रजिस्ट्रार द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र या पार्टनरशिप डीड की कॉपी
- ट्रस्ट ,AOI (Association of Persons) के लिए दस्तावेज – ट्रस्ट (AOI) प्रूफ डॉक्यूमेंट—-ट्रस्ट डीड या चैरिटी कमिशनर द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की कॉपी
- LLP के लिए दस्तावेज -LLP प्रूफ डॉक्यूमेंट– LLP रजिस्ट्रार द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की कॉपी।
PAN Card बनाने में कितना खर्चा आता है?
PAN Card फीस कितनी है?
PAN CARD FEES – PAN Card FEES कितनी है? नया PAN Card बनाने में कितना खर्चा आता है।
- नए पैन नंबर या PAN CARD बनवाने के लिए 110 रुपए (Rs.93 + GST) गवर्मेंट फीस भरनी होती है। जिसमे PAN CARD की फीस 93 रुपए और 13 रुपए 18% GST के रुप में देने होते है।
- PAN CARD शुल्क समय समय पर revise (परिवर्तित) किया जाता है इसलिए अप्लाई करने से पहले वर्तमान PAN CARD शुल्क आधिकारिक वेबसाइट द्वारा पता कर लेवे।
- अगर आप PAN CARD सीधे सरकारी एजेंसी के पोर्टल या पैन सेंटर से नहीं बनवाते है तो आप को 50 से 500 रुपए तक अतिरिक्त PAN CARD बनाने वाले ब्रोकर को देने पड़ सकते है। इसलिए हमेशा NSDL और UTI जैसी सरकारी एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट या मान्यता प्राप्त PAN CARD सेंटर से ही अपना नया PAN CARD बनवाये।
नया PAN CARD बनाना
नया PAN Card कैसे बनाये|
How to Apply for New PAN Card in Hindi
Income Tax of India द्वारा भारत में PAN CARD बनाने का काम दो सरकारी एजेंसी NSDL और UTI करती है। PAN CARD ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से बनाया जा सकता है। ऑफलाइन PAN CARD में आपको स्वंम पैन सेंटर जाकर अपना पैन आवेदन पत्र जरुरी दस्तावेजों के साथ जमा करना होता है। ऑनलाइन माध्यम में आपको NSDL या UTI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नया पैन आवेदन फॉर्म जमा करना होता है।
- आप इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन अपना नया PAN CARD बना सकते है वो भी बिना कोई अतिरिक्त एजेंट फीस दिए। ऑनलाइन PAN CARD बनवाने में आपको सिर्फ PAN CARD की सरकारी फीस ही जमा करानी पड़ती है।
- तो जानते है हम कैसे ऑनलाइन नया PAN CARD बना सकते है।
- ऑनलाइन PAN Card NSDL या UTITSL किसी की भी वेबसाइट पर जाकर आप PAN 49A Form भरकर अपना नया PAN Card बना सकते है। यहाँ हम NSDL की वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन PAN कैसे बनाते है आगे विस्तार से बताएँगे।
Online PAN Card Making Process Step by Step
How to make online PAN Card in Hindi
स्टेप#1: पहले आप गूगल में NSDL PAN Card टाइप करे और NSDL की साइट पर जाये आप सीधे NSDL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जा सकते है।
Google ->Type NSDL PAN Application – Select the Result (NSDL official website)
स्टेप# 2: एक नया वेब फॉर्म पेज खुलेगा, जिसमें Application Type चुनें- New PAN-Indian (Form 49A)। यदि आप एक विदेशी नागरिक हैं, तो चुनें -Foreign Citizen (49AA)
–Application Type à New Pan-Indian citizen (form 49A)
स्टेप# 3: आपके लिए आवश्यक PAN CARD Category का चयन करें ।अपनी PAN CARD की श्रेणी के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
स्टेप# 4: अब आप अपना व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका पूरा नाम, जन्म की तिथि, मोबाइल नंबर, emai-Id आदि भरें
स्टेप# 5: अब आप स्क्रीन पर दिए कैप्चा कोड को दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें
स्टेप#6: Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा, इस टोकन नंबर को कही SAVE करके रख ले। अपने PAN Application को जारी रखने के लिए आपको Continue लिंक पर क्लिक करना होगा
स्टेप# 7: एक नया पेज खुलेगा और यह आपको तीन विकल्प देगा
(1) Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless) – आधार कार्ड के द्वारा ऑनलाइन ही आप की पहचान सुनिश्चित करके बिना किसी डॉक्यूमेंट जमा करवाए बिना PAN Card बनाना।
(2) Submit scanned images through e-Sign – PAN Card के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके Online Upload करना।
(3) Forward Application Documents Physically – अपने स्वंम के हस्तारक्षर किये हुए पैन-कार्ड डाक्यूमेंट्स को NSDL के ऑफिस डाक द्वारा भेजकर PAN Card बनाना।
स्टेप# 8: e-KYC वाला विकल्प सबसे बढ़िया ऑप्शन है। हम यहाँ इसी ऑप्शन का चुनाव कर रहे है क्यूंकि यहाँ हम अपनी Online Verification करके बिना कोई डॉक्यूमेंट जमा करे अपना PAN Card बनाएंगे। आप ऊपर दिए गए Option अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हो।
स्टेप# 9: विकल्प को चुनने के बाद, अपनी Personal Detail दुबारा भरे।
स्टेप# 10: अब आपको अपना contact detail, Address आदि भरना होगा। सभी विवरण भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें
स्टेप# 11: अब अगले स्टेप# में, आपको अपना AO Code भरना है और Next पर क्लिक करना है। अगर आप को अपना AO Code नहीं पता तो इसके नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा For Help on AO Code, इसकी मदद से आप easily अपना AO code पता कर सकते है।
स्टेप# 12: ड्रॉप-डाउन मेनू से आपके द्वारा submit किए गए दस्तावेज़ों को चुनें, आवश्यक विवरण भरें और फिर submit पर क्लिक करें।
स्टेप# 13: अब आप को PAN Card की Fee का भुगतान करना होगा।
आप कई ऑनलाइन भुगतान के तरीको जैसे Online Net -Banking , UPI , Credit Card ,Debit Card ,आदि में से अपना कोई एक तरीका चुन सकते है। PAN CARD आवेदन के लिए आपको 110 रुपए और ऑनलाइन पेमेंट शुल्क (5.90 रु) यदि कोई है तो करना होगा। अगर आपने ई-केवाईसी या ई-साइन का विकल्प चुनने के बजाय डाक से अपने डाक्यूमेंट्स भेजने का Option चुना है, तो आपको केवल रु 110 का भुगतान करना होगा।
स्टेप# 14: भुगतान करने के बाद, आपको आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया Aadhaar Authentication-Process से गुजरना होगा।
अगर आप ने e-Sign चुना है तो आपको अपने दस्तावेज upload करने होंगे। अगर आपने डाक वाला ऑप्शन चुना हे तो आप PAN Acknowledgement Slip पर फोटो पेस्ट करके जरुरी दस्तावेज के साथ 110 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट DD लगा कर NSDL के ऑफिस भेजदेवे।
आपको अपने आवेदन (Application) जमा करने के बाद एनएसडीएल से एक ईमेल आएगी जिसमे आपके पैन-कार्ड एप्लीकेशन का Acknowledgement Slip होगी। इस receipt की सहायता से हम अपना PAN CARD का STATUS ऑनलाइन चेक कर सकते है। और यह पता कर सकते है की हमें हमारा PAN CARD कब मिल जायेगा।
Offline PAN Making Process Step by Step
PAN CARD कैसे बनाये-ऑफलाइन?
आप अपना PAN CARD ऑनलाइन भी बना सकते है मगर किसी भी वजह से आप अपना PAN CARD ऑनलाइन माध्यम से नहीं बनाना चाहते हे तो आप अपना PAN CARD नीच बताये गए तरीके से भी बनवा सकते है।
ऑफलाइन PAN CARD के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- PAN CARD फॉर्म 49A
- दो नयी पासपोर्ट साइज फोटो।
- पहचान पत्र पते का प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र।
ऑफलाइन PAN CARD बनाने के तरीके
- (1)#.NSDL या UTI द्वारा अधिकृत PAN CARD सेंटर या ई-मित्र शॉप, PAN CARD एजेंट द्वारा
- (2)#.डाक द्वारा PAN CARD आवेदन
NSDL या UTI द्वारा अधिकृत PAN CARD सेंटर या ई-मित्र, PAN CARD एजेंट द्वारा PAN CARD आवेदन
- आप अपने घर या ऑफिस के नजदीकी की अधिकृत PAN CARD सेंटर जिन्हे PAN Facilitation Center भी कहते है,वहा सीधे जाकर आप PAN CARD बना सकते है। अपने नजदीकी के PAN Card Center का पता करने के लिए Google पर टाइप करे PAN Facilitation Center.
- अगर आप के घर या दफ्तर के पास कोई अधिकृत PAN CARD सेंटर नहीं है तो आप ई मित्र शॉप या किसी PAN CARD एजेंट के पास जाकर भी अपना PAN CARD बना सकते है।
- अधिकृत PAN CARD सेण्टर में आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। परन्तु PAN CARD एजेंट या ई मित्र शॉप पर आपसे अतिरिक्त सेवा शुल्क लिया जा सकता है।
- पैन सेण्टर जाकर अपना भरा हुआ PAN CARD आवेदन फॉर्म 49A और अपने self attested डॉक्यूमेंट को काउंटर पर जमा कराये।
- PAN CARD फीस जमा करे।
- पैन एप्लीकेशन जमा करने के बाद रशीद जिसे Acknowledgment Receipt बोलते है काउंटर से प्राप्त करे।
डाक द्वारा Offline PAN CARD आवेदन
- Https://www.tin-nsdl.com या https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE वेबसाइट पर जाएं।
- फिर आपको वेबसाइट पर न्यू पैन ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- अब आपको फॉर्म 49 ए मिलेगा।
- फॉर्म में दिए गए विवरण भरें।
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट करे और प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करे। आप अगर ऑनलाइन भुगतान नहीं करना चाहते तो आप डिमांड ड्राफ्ट द्वारा भी भुगतान कर सकते है।
- अब आपको एक 15 अंक दर्ज Receipt पेज मिलेगा । इस पेज को प्रिंट करें और वहां दिए गए स्थान पर हस्ताक्षर करें।
- अब इस Receipt पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाये और पहचान के प्रमाण और पते के दस्तावेजों के प्रमाण के साथ डिमांड ड्राफ्ट भी इस फॉर्म के साथ अटैच करे।
- अब 15 दिनों के भीतर डाक द्वारा इन डॉक्यूमेंट को एनएसडीएल UTI कार्यालय को भेजें।
- NSDL Mailing Address:
NSDL e-Gov at Income Tax PAN Services Unit,
NSDL e-Governance Infrastructure Limited,
5th Floor, Mantri Sterling, Plot No. 341,
Survey No. 997/8, Model Colony,
Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411 016
- इन सभी चरणों का पालन करने के बाद, पैन कार्ड 15 कार्य दिवसों के भीतर फॉर्म में दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
PAN CARD एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड।
ऑफलाइन PAN CARD बनाने के लिए PAN CARD एप्लीकेशन फॉर्म 49A भरना होता है। आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर मुफ्त में PAN CARD आवेदन फॉर्म 49A डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिंटआउट निकाल सकते है।
Frequently Asked Question on PAN Card
Question#-> पैन कार्ड की वेबसाइट क्या है?|
Answer#->https://www.tin-nsdl.com/ and https://www.utiitsl.com/
Question#->पैन कार्ड कौन बनाता है?
Answer#->PAN Card इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 139A के तहत भारत सरकार Taxes(CBDT) की देख-रेख में बनाया जाता है। इसे बनाने का काम NSDL और UTI सेमी गवर्नमेन्ट एजेंसी करती। है
Question#->बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड कैसे बनाएं?
Answer#->पैन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है , अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं बल्कि आधार कार्ड की रशीद है तो आप आधार संख्या ना भरकर फॉर्म में आधार रशीद संख्या भर सकते है।आप आधार कार्ड की जगह और अन्य मान्य दस्तावेज लगाकर भी पैन कार्ड बना सकते है।
Question#->पैन कार्ड का फॉर्म कैसे भरें?
Answer#-> यह पोस्ट पढ़े – पैन कार्ड फॉर्म 49A कैसे भरें।
Question#->पैन कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
Answer#->Minimum age 18 साल है , minor, छोटे बच्चे का भी PAN Card बन सकता है लेकिन उनके लिए उन के अभिवावक ,माता-पिता के डॉक्यूमेंट लगेंगे।
Question#->पैन कार्ड फीस कितनी है?
Answer#->110 रूपए GST मिलाकर।
Question#->फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं?
Answer#->Income Tax of India की वेबसाइट पर जाकर instant PAN के लिए अप्लाई कर सकते है।
Question#->पैन कार्ड कस्टमर केयर नंबर क्या है ? NDSL-UTI
NSDL 1800 1020 990 / 1800 224 43 Delhi – 110001 (011) 2335 3814 / (011) 2335 3815 |
UTI :PAN – All India Customer Care Centre Contact: +91 33 40802999, 033 40802999 Timings: 9:00AM to 8:00PM |
Question#->पैन कार्ड कब आएगा?
Answer#->पैन कार्ड आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर आ जाता है।
Question#->पैन कार्ड डाउनलोड वेबसाइट|
Answer#->NSDL/UTI and Income Tax of India
Question#->पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला App.
Answer#->डाउनलोड पैन कार्ड app
Question#->e-PAN डाउनलोड कैसे करे? फ्री में पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे।
Answer#->आप इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया की साइट पर जाकर फ्री में instant e-PAN Card डाउनलोड कर सकते हो जो की हर जगह मान्य है।
Question#->पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड |
Answer#->https://www.tin-nsdl.com/downloads/pan/download/Form_49A.PDF डाउनलोड फॉर्म 49A
Question#->Types of PAN Applicant
- Association of persons (व्यक्तियों का संघ) – व्यक्तियों का संघ जो किसी एक उद्देश्य से किसी एक जीविका से जुड़े हो।
- Body of individuals ((व्यक्तियों का निकाय) – यह AOP के सामान हे लेकिन इसमें entity शामिल नहीं होती।
- Company – एक व्यापारिक संस्था जो वस्तु एवं सेवाओं कोई एक अथवा दोनों को खरीदने बेचने का काम करती है।
- Firm – एक व्यापारिक संस्था जो वस्तु एवं सेवाओं कोई एक अथवा दोनों को खरीदने बेचने का काम करती है। और जिसमे एक से ज्यादा साझेदार हो।
- Government : – सरकार
- HUF (Hindu undivided family) (हिन्दू अविभाज्य परिवार) : – एक संयुक्त हिन्दू -सिख – जैन परिवार का एकल PAN Card
- Local authority (स्थानीय प्राधिकरण) — MCD, DDA आदि।
- Artificial juridical person — विधि द्वारा स्थापित स्वंम द्वारा संचालित एवं नियंत्रित।
- Individual or Person (व्यक्ति) — एक व्यक्ति के लिए।
- Trust (AOP) ट्रस्ट -व्यक्तियों का एक संघ के लिए
अब आप की बारी , अगर आप को यह पोस्ट अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा तो ऐसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे।
अगर कोई कमी सुझाव शिकयत या कोई परामर्श है तो हमें जरूर बताये।