पैन कार्ड हेल्प (PAN Card)

PAN Card Application Form 49A क्या है, इसे कैसे भरा जाता है?

PAN CARD FORM 49A KESE BHARE HINDI ME

पैन कार्ड फॉर्म भरने से पहले, इस फॉर्म के बारे में कुछ बातें जानना अच्छा होगा, जो इस फॉर्म को भरने के नियम हैं जैसे Assessing Officer Code भरना आदि, तो जानते है की हम अपना पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे बिना कोई गलती करे।

 

पैन कार्ड Form 49A Application क्या है?

 

Permanent Account Number (PAN) जिसे हिंदी में स्थायी खाता संख्या भी कहते हे बनवाने के लिए जो आवेदन फॉर्म भरा जाता है उसे PAN CARD फॉर्म 49A (भारतीय निवासियों के लिए) कहा जाता है।

 

पैन कार्ड फॉर्म 49A कहाँ से Dwonload करें?

 

इस फॉर्म को आप UTIITSL या NSDL की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

 

Dwonload पैन कार्ड फॉर्म 49A

 

NSDL वेबसाइट डाउनलोड link

UTIITSL वेबसाइट डाउनलोड link

 

Assessing officer code (AO Code) क्या है?

 

पैन कार्ड फॉर्म भरने के लिए हमें Assessing officer code (AO Code) की जरुरत होगी , हम आगे पोस्ट में यह जानेंगे की हम ऑनलाइन कैसे अपना Assessing officer code (AO Code) जान सकते है।

 

Online कैसे अपना Assessing officer code (AO Code) जाने?

 

 

Pan Card Form 49A

 

इस भाग में आवेदक को इनकम टैक्स विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी का कोड भरना होता है जिसमें Area Code ,AO Type (एकाउंट ऑफिस टाइप), Range Code और AO No.(अकाउंट ऑफिस नंबर) शामिल होता है।

NSDL साइट से AO Code कैसे सर्च करे।

स्टैप #1. अपना AO code पता करने के लिए गूगल में सर्च करे “Search AO Code for PAN Card” और दिए गए सर्च रिजल्ट पर क्लिक करे।

 

 

How to सर्च पैन कार्ड AO code

 

 

लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसी विंडो ओपन होगी।

 

AO Code Search for PAN

 

स्टेप #2 : अपने जिस शहर में रहते है उस city का पहला अंग्रेजी letter पर क्लिक करे उदहारण के लिए दिल्ली के निवासी अल्फाबेट “D” पर क्लिक करेंगे।

 

अपने शहर के पहले अक्षर को चुने।

 

स्टेप #3 : अब अपनी city को सेलेक्ट करे। जैसे दिल्ली।

 

अपना शहर का नाम चुने।

 

स्टैप#4: अपने सिटी या शहर में अपने पते के अनुसार अपना Area Code , AO Type ,Range Code , AO Number देखें।

 

अपने सिटी या शहर में अपने पते के अनुसार अपना AO Code चुने

 

पैन कार्ड फॉर्म 49A कैसे भरे?

 

कॉलम#1 Full name:

 

 

कॉलम नंबर 1 “Full Name” में आवेदक पहले अपने नाम का Title सेलेक्ट करे जैसे “श्री” या श्रीमती फिर अपना लास्ट नाम/surname भरे , दूसरी लाइन में आपके नाम का पहला word भरे। लास्ट लाइन में आपके नाम का middle name अगर कोई है तो भरे नहीं तो उसे खाली ही छोड़ देवे। example VIJAY(First Name) SINGH(Middle Name) DADARWAL (Last Name/Surname)

 

इस कॉलम में आवेदक पहले अपने पूरा नाम: पहला नाम, अंतिम नाम और उपनाम भरना होता है।

 

कॉलम#2 Abbreviation of the name

 

Abbreviation of the Name : नाम का संक्षिप्त रूप: अगर आवेदक का नाम बहुत बड़ा होता है तो उसे इस भाग में अपना नाम का संक्षिप्त(शार्ट नाम) करना पड़ता है। जैसे हमारे पूर्व राष्ट्रपति APJ Abdul Kalam कलाम का पूरा नाम अवुल पकीर जैनाबुलिद्दीन अब्दुल कलाम है जिसे संक्षिप्त में एपीजे अब्दुल कलाम कहते है।

 

 

कॉलम#3 Have you ever been known by any other name? Yes or No

Another Name : आवेदक को यहां उल्लेख करने(बताने) की आवश्यकता है यदि वे कभी किसी अन्य नाम से भी जाने जाते थे या है और यदि उनके पास कोई दूसरा नाम है, तो आवेदक को दूसरे नाम का विवरण जैसे नाम, अंतिम नाम और उपनाम(Surname)यहाँ भरने की जरुरत है

 

 

कॉलम#4. Gender

Gender: अपना Gender(लिंग) – पुरुष या महिला लिखें।

 

 

कॉलम#5. Date of Birth

Date of Birth :जन्म तिथि: एक व्यक्तिगत आवेदक के लिए, उन्हें अपनी जन्म तिथि का उल्लेख करना होता है और यदि आवेदन संगठनों के लिए है, तो पार्टनरशिप की तारीख / इन-कोर्पोरशन / कॉन्ट्रैक्ट या ट्रस्ट डीड की तारीख का उल्लेख करना होगा।

 

 

कॉलम#6. Detail of Parents(Applicable only for individual)

Father Name पिता का नाम: फॉर्म के इस भाग में आवेदक के पिता का पहला नाम, अंतिम नाम और उपनाम आवश्यक है। यह भाग केवल विवाहित महिलाओं सहित व्यक्तिगत आवेदकों पर लागू होता है।

 

पैन कार्ड फॉर्म 49A कॉलम 4 -5-6

कॉलम#7. Address

Address पता: इस भाग को आवेदकों द्वारा सावधानीपूर्वक भरना होगा और उन्हें सही विवरण देना होगा। आवेदकों को फॉर्म के इस हिस्से में अपने निवास के पते और कार्यालय के पते का विवरण भरना होगा।

 

 

कॉलम#8. Address of Communication

संचार का पता: फॉर्म के इस भाग में आवेदक द्वारा संचार या पत्राचार के पते के रूप में एक विकल्प कार्यालय या निवास के बीच भरा जाना चाहिए।

 

 

कॉलम#9. Phone Number and Email Id :

फोन नंबर के साथ-साथ ईमेल आईडी अगर है तो वह भी अवशय भरे, मगर ध्यान रहे हमें किसी दूसरे का ईमेल आईडी नहीं भरना है।

 

कॉलम#10. Status of applicant

 

आवेदक की स्थिति: इस कॉलम में आवेदक का क्या प्रकार (Type) है भरना होता है। फॉर्म के इस भाग में, आवेदक को निम्नलिखित में से कोई एक का उल्लेख करना होगा: Individual ,An HUF Member, Company, Partnership,Firm आदि।

 

 

कॉलम#11. Registration Number(For Company,Firms, LLP etc)

पंजीकरण संख्या: अगर आप पैन कार्ड अपनी कंपनी , फर्म आदि के लिए बना रहे हे तो आपको यह कॉलम भरना होगा नहीं तो खाली छोड़ देवे। इस में आवेदक को कंपनी, फर्मों, एलएलपी आदि के लिए पंजीकरण संख्या प्रदान करनी होती है।

 

 

कॉलम#12. Aadhaar Number

Aadhaar Number आधार संख्या: यदि आवेदक के पास आधार कार्ड है तो आधार संख्या का उल्लेख यहाँ किया जाना चाहिए।अगर आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आधार की रशीद नंबर भर देवे।

 

 

कॉलम#13. Source of Income

Source of Income आय का स्रोत: आवेदक को अपनी आय के स्रोत वाले बॉक्स पर सही का निशान लगाना है । आप एक से ज्यादा विकल्प भी चुन सकते हे।

 

 

कॉलम#14. Representative Assesses

प्रतिनिधि निर्धारिती: अगर आवेदक स्वंम फॉर्म ना भरकर अपने भेजे गए प्रितिनिधि द्वारा फॉर्म भरवाता है तो यह कॉमन भरे नहीं तो खाली छोड़ देवे। इस कॉलम में आवेदक को अपने और से नियुक्त किये हुए Representative Assesses का नाम और पता प्रदान करना होगा।

 

 

कॉलम#15. Document Submitted as POI, POA, & POB

दस्तावेज – पैन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र , पते का प्रमाण पत्र , जन्म तिथि प्रमाण पत्र को दर्शाने वाले डॉक्यूमेंट जो आप पैन कार्ड एप्लीकेशन के साथ लगा रहे हो उनका विवरण इस कॉलम में भरे।

 

 

कॉलम#16. Declaration

इस भाग में आवेदक अपना नाम भरे , फिर “the applicant in the capacity of” के बाद “Himself” भरे। अपनी सिटी का नाम (Place) भरे ,जिस दिन फॉर्म भर रहे है उस दिन की तारीख “Date” भरे और अंत में अपना हस्ताक्षर(Signature) करे या अंघूठे का निशान लगाए।

 

 

Affix Passport Size Photo

पैन कार्ड फॉर्म में आपको अपनी दो नयी पासपोर्ट साइज की फोटो लगनी है , बायीं तरफ (left side) वाली फोटो पर अपने हस्ताक्षर कुछ ऐसे करना हे की आधा signature फोटो पर और आधा फॉर्म पर आवे।

 

दायीं तरफ (Right Side) भी अपनी नयी पासपोर्ट साइज की फोटो लगाए और निचे दिए गए कॉलम में अपने हस्ताक्षर (Signature) करे।

 

 

 

सारांश : फॉर्म में सभी विवरण भरकर आवेदक जरुरी दस्तावेज एवं PAN CARD शुल्क के साथ इस फॉर्म को पैन कार्ड सेंटर में जमा करवा देवे। और प्राप्ति रशीद जिसे Acknowledgment Receipt कहते है लेना न भूले।

फॉर्म जमा करने के बाद 15 दिनों में PAN CARD आपके दिए गए पते पर डाक द्वारा भेज दिया जायेगा।

आज हमने क्या सीखा

 

हम आशा करते है की यह पोस्ट आपके काम आयी होगी , इस पोस्ट में हमने यह जाना की pan card फॉर्म 49A में क्या क्या जानकारी पूछी जाती है और हम कैसे पैन कार्ड फॉर्म में मांगी गयी जानकारी बिना कोई त्रुटि करे भर सकते है। पैन कार्ड एक Important Document है इसलिए हमें पैन कार्ड फॉर्म बड़ी सावधानी से भरना चाहिए।

 

Frequently Asked Question on PAN Card Application Form 49A

 

Q: क्या मैं अपना पैन कार्ड ऑफलाइन बना सकता हूँ ?कैसे

 

Ans : हाँ आप अपना पैन कार्ड ऑफलाइन अपने नजदीकी की पैन कार्ड सेण्टर से बना सकते है , अधिक जानने के लिए पढ़े।

 

Q: क्या मैं अपना पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकता हूँ ?कैसे ?

 

Ans : हाँ आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन NSDL या UTI की साइट से बना सकते है , अधिक जानने के लिए पढ़े।

 

Q : पैन कार्ड फीस कितनी है।

 

Ans : 110 रुपए ( भारतीय नागरिक के लिए। ) और 1110 रुपए गैर-भारतीय नागरिको के लिए।

 

Q : अपना पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे ?

 

Ans : आप पैन रिसीप्ट की मदद से ऑनलाइन , मोबाइल द्वारा और फ़ोन द्वारा भी पैन कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है , अधिक जानने के लिए पढ़े।

 

 

अब आप की बारी , अगर आप को यह पोस्ट अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे।

 

अगर कोई कमी रह गयी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। सुझाव शिकयत या कोई परामर्श है तो हमें जरूर बताये।

अगर आपका पैन कार्ड से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *