क्या आप अपनी पैन कार्ड की डिटेल verify करना चाहते है।हम इस पोस्ट में हम यह जानेंगे की हम कैसे अपने PAN Card की डिटेल ऑनलाइन verify कर सकते है।
- नाम से PAN CARD कैसे खोजें?
- PAN CARD नंबर कैसे पता करें?
- अपने पैन कार्ड की डिटेल कैसे वेरीफाई करे?
- Verify Your PAN (Income Tax Official Site)
क्या आप जानते है की आप अपने नाम, आधार कार्ड नंबर, या जन्म की तारीख की मदद से सीधे अपना PAN CARD डिटेल या पैन नंबर नहीं जान सकते।
अब इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया ने किसी के नाम और जन्म तिथि कि मदद से उसका पैन नंबर जानने की सुविधा बंद कर दी है।
Verify Your PAN by इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया ऑफिसियल वेबसाइट।
आप इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर अपने PAN CARD से जुडी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तिथि आदि जानकारी ऑनलाइन Verify कर सकते है। जानते है Step by Step
Online PAN Verification in Hindi स्टैप by स्टैप :-
स्टैप # 1:- गूगल पर जाये और “Know your pan number by income tax of India” टाइप करे।
स्टैप # 2:- सर्च रिजल्ट में से Income Tax of India e file की साइट https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in पर क्लिक करें।
Direct Link to go इनकम टैक्स PAN verify site
स्टैप # 3:- एक नया वेब पेज फॉर्म open होगा
अब इस फॉर्म में अपना (1) PAN Number, (2) पूरा नाम, (3) Date of Birth, (DD/MM/YY) फॉर्मेट में दर्ज करे।
स्टैप # 4:- अपने PAN CARD का टाइप ड्राप डाउन में से select करे।
स्टैप # 5:- Captcha कोड दर्ज करे।
स्टैप # 6:- Submit बटन पर क्लिक करे।
आप के द्वारा भरी गयी जानकारी PAN Data से मिलती है तो आप को यह सन्देश display होगा
“PAN is Active and the details are matching with PAN Database.”
अगर आप के द्वारा भरी गयी जानकारी pan database से नहीं मिलती तो आप को यह message डिस्प्ले होगा
“No Record found for the given PAN”
आज हमने क्या सीखा?
इस पोस्ट में हमने जाना की हम कैसे ऑनलाइन अपने पैन कार्ड का वेरिफिकेशन कर सकते है।
Frequently Asked Question on Know Your PAN
Q: Know Your Pan Jurisdiction?
Ans: अपने PAN कार्ड के jurisdiction area जिसे AO कोड भी कहते है जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े। पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q: नया PAN Card कैसे बनाये?
Ans : आप अपना नया पैन कोड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बना सकते है , अधिक जानकारी के लिए पोस्ट पढ़े
Q: क्या PAN एक Confidential Document है?
हाँ पैन नंबर और पैन कार्ड एक बहुत ही Confidential डॉक्यूमेंट (महत्वपूर्ण दस्तावेज) है , इसलिए हमें इसे आधिकारिक व्यक्ति या किसी भरोसेमंद के साथ ही अपनी PAN डिटेल साझा करनी चाहिए।
अगर कोई कमी रह गयी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। सुझाव शिकयत या कोई परामर्श है तो हमें जरूर बताये।
अगर आपका पैन कार्ड से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।
यह पोस्ट पूरी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।