Table of Contents
आधार नामांकन केंद्र का पता कैसे लगाएँ?
आधार कार्ड आज हमारी लाइफ-लाइन बन गयी है, हमें नया आधार कार्ड बनवाने, या उसमे अपना एड्रेस,मोबाइल नंबर आदि चेंज करवाने के लिए आधार सेंटर जाना पड़ता है, इस पोस्ट में हम जानेंगे की हम अपने घर के पास वाले एक्टिव आधार केंद्र का पता कैसे लगाते है।
आप अपना आधार कार्ड अपने नजदीक के आधार कार्ड केंद्र से बनवा सकते है।
निम्नलिखित प्रोसेस की मदद से आप अपना आधार कार्ड केंद्र का पता कर सकते है।
- गूगल पर जाये और टाइप करे “locate aadhar card centre”
- सर्च रिजल्ट से UIDAI की साइट ओपन करे। (https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1)
-
Locate an Enrolment / Update center near you
- अपने नजदीक के आधार कार्ड केन्द्र जानने के लिए UIDAI साइट के आधार केंद्र लोकेटर पर क्लिक करे।
- अपने एरिया का पिन कोड टाइप करें, ऊपर दिए कैप्चा (पुष्टि कोड) को एंटर करें
- अपनी डिटेल भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करे, अब आपको UIDAI की तरफ से आपके पिन कोड के अनुसार एक्टिव सेण्टर की लिस्ट आ जाएगी और उनकी लास्ट अपडेट डेट भी उन सेंटर के नीचे दी गयी होगी,
- अगर आप के क्षेत्र में कोई एक्टिव आधार केंद्र नहीं मिलता तो आप अपने नजदीक जुड़े एरिया के पिन कोड डालकर निकटम आधार केन्द्र का पता कर सकते है ,
- आप आधार केंद्र पर लगनी वाली भीड़ से बचना चाहते है तो आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करा सकते है.
- पर यह नोट करे की हर आधार केंद्र पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो वह भी आप पता कर ले,
- ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करे,
- और अगर आप यह जानना चाहते हे की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करे तो यहाँ क्लिक करे।
फोटो की मदद से जाने कैसे आधार केंद्र का पता करे।
अब अपने नजदीक के आधार केंद्र लिए Postal (PIN) Code पर क्लिक करें।
आज हमने क्या सीखा।
इस पोस्ट से हमने यह जाना की हम कैसे अपने घर या ऑफिस के नजदीक के आधार कार्ड सेंटर का पता ऑनलाइन माध्यम से कैसे निकल सकते है।
अब आप की बारी , अगर आप को यह पोस्ट अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे।
अगर कोई कमी रह गयी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। सुझाव शिकयत या कोई परामर्श है तो हमें जरूर बताये।
अगर आपकाआधार-कार्ड से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।
One Reply to “आधार-कार्ड नामांकन केंद्र का पता कैसे लगाएँ? | Aadhaar Card Center Find in Hindi”