How to make new Aadhaar Card in Hindi
आधार कार्ड हेल्प

How to make new Aadhaar Card in Hindi | नया आधार कार्ड कैसे बनाये

भारत में आधार कार्ड हमारी जीवन रेखा बन गया है , सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यो के लिए हमें आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। इस पोस्ट में हम यह जानेंगे की हम कैसे अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते है। जानते है स्टेप by स्टेप –

नया आधार कार्ड बनवाने का प्रोसेस 

  1. आधार कार्ड बनाने के लिए आपको पहले अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता करना होगा, अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता करने के लिए यहाँ क्लिक करे

  2. हमें आधार केंद्र में जाने से पहले अपने साथ अपने पहचान और पते वाला डॉक्यूमेंट ऑरिजिनल अपने साथ ले जाना होगा। आधार बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
  3. भीड़ से बचने के लिए हम ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक करा सकते हे। आधार केंद्र पर हमें एक निशुल्क फॉर्म मिलेगा, हमें यह फॉर्म भरकर इसके साथ एक अपना फोटो वाला आईडी प्रूफ और एक एड्रेस वाला आईडी प्रूफ का फोटोकॉपी साथ लगाना होगा। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करे
  4. फॉर्म वेरिफिकेशन के बाद ऑपरेटर द्वारा आपकी जानकारी कम्यूप्टर में आधार के डेटाबेस में भरी जाएगी इसके बाद ऑपरेटर आपकी दोनों हाथो की छाप ,आँखों की रेटिना को स्कैन करेगा , आपकी एक फोटो ली जाएगी।
  5. इसके बाद ऑपरेटर आपको आपकी जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर पढ़कर बताएगा और आप भी इसे पढ़कर जांच सकते हे,यहाँ पर आप सावधानी से दो मिनिट देकर अपनी जानकारी सही से देख ले अगर कोई गलती हे तो आप ऑपरेटर को कहकर उसे वही पर तुरंत सही करवा सकते हे।
  6. इसके बाद ऑपरेटर आपको आपकी आधार नामांकन की रशीद देगा, कृपया इस रशीद को अपने पास संभाल कर रखे ,
  7. नामांकन रशीद की मदद से आप अपने आधार का स्टेटस चेक कर सकते है।
  8. अगर आपका आधार बन जाता हे पर वो आपकी नहीं मिलता हे तो आप इस रशीद की मदद से अपना आधार दुबारा डाक द्वारा मंगवा सकते हे या ऑनलाइन ई आधार डाउनलोड कर सकते हे।

आज हमने क्या सीखा। 

आज हमने जाना की हम अपना नया आधार कार्ड कैसे बना सकते है।


अब आप की बारी , अगर आप को यह पोस्ट अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे।


अगर कोई कमी रह गयी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। सुझाव शिकयत या कोई परामर्श है तो हमें जरूर बताये।


अगर आपका आधार-कार्ड से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।


 

 

इन्हे भी पढ़े 

आधार बनाने में कितना टाइम लगता हे और आधार कितने दिन बाद मिलता हे

PVC आधार कार्ड कैसे बनाये

डाक द्वारा आधार कार्ड कैसे प्राप्त करे

आधार कार्ड अलग राज्य से कैसे बनवाएं?

आधार कार्ड में करेक्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *