आधार कार्ड हेल्प

नया आधार कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है। Document For New Aadhaar Card in hindi

आइये जाने

इस पोस्ट में हम यह जानेंगे की आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा मान्य डॉक्यूमेंट (दस्तावेज) कौन-कौन से है|

1 -> पहला डॉक्यूमेंट वह जिसपर आपका नाम एवं फोटो हो, इसे हम प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (POI) कहते हे।

2 -> दुसरा डॉक्यूमेंट जिस पर आपके नाम एवं वर्तमान घर का पुरा पता (एड्रेस) हो ,इसे हम प्रूफ ऑफ़ एड्रेस POA भी कहते हे।

3 -> तीसरा डॉक्यूमेंट जिस पर आपका नाम एवं जन्म की तारीख लिखी होती हे इसे हम प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ (PO DOB) कहते हे।

नीचे हम इन सभी डॉक्यूमेंट के बारे में डिटेल में जानेंगे

लिस्ट ऑफ़ प्रूफ आफ आइडेंटिटी POI(फोटो पहचान प्रमाण पत्र की सूचि)

  1. पासपोर्ट
  2. पैन कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. मतदाता पहचान पत्र
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6. सरकारी नौकरी का पहचान पत्र
  7. मनरेगा जॉब कार्ड
  8. मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान द्वारा जारी विद्यार्थी फोटो पहचान पत्र
  9. शस्त्र लाइसेंस
  10. फोटो वाला बैंक का ATM कार्ड
  11. फोटो वाला बैंक का क्रेडिट कार्ड
  12. पेंशनर फोटो कार्ड
  13. स्वतंत्रता सेनानी फोटो पहचान पत्र
  14. किसान फोटो बैंक पासबुक
  15. CGHS/ ECHS फोटो पहचान पत्र
  16. भारतीय डाक द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  17. राजपत्रित अधिकारी , तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर UIDAI  द्वारा जारी फॉर्मेट पर दिया गया फोटो पहचान पत्र
  18. सरकार/सरकारी अस्पताल , संस्थान द्वारा जारी दिव्यांग फोटो प्रमाण पत्र, दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट फोटो सहित 
  19. राजस्थान सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड , जन आधार कार्ड
  20. अनाथालय , आश्रम द्वारा UIDAI के फॉर्मेट में उनके लेटर हेड पर फोटो सत्यापन पत्र
  21. विधायक, सांसद, पार्षद , एमएलसी द्वारा लेटरहेड पर फोटो सहित सत्यपान पत्र (UIDAI के फॉर्मेट)
  22. भारत के गैजेट नोटिफिकेशन (अगर किसी का नाम बदल गया हे )
  23. पंचायत सरपंच ,मुखिया और समक्ष अधिकारी दवरा जारी नाम एवं फोटो सहीत प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिए ही मान्य)
  24. विवाह प्रमाण पत्र (जिसमे फोटो सत्यपित हो )
  25. RSBY कार्ड (जिसमे फोटो सत्यपित हो )
  26. SSLC बुक (जिसमे फोटो सत्यपित हो )
  27. फोटोसहित जाति प्रमाण पत्र (SC /ST /OBC)
  28. फोटोसहित विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र
  29. विद्यालय रिकॉर्ड फोटो सहित
  30. बैंक पासबुक (जिसमे फोटो सत्यपित हो )
  31. EPFO पीऍफ़ ऑफिस द्वारा जारी फोटो प्रमाण पत्र

टॉप मेन्यू पर वापस जाये

प्रूफ ऑफ़ एड्रेस POA (नाम एवं पते वाले डाक्यूमेंट्स की सूचि)

  1. पासपोर्ट
  2. बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट
  3. डाक बचत पासबुक
  4. राशन कार्ड
  5. मतदाता पहचान पत्र
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. सरकारी विभाग , सरकारी उपक्रम द्वारा जारी कर्मचारी पहचान पत्र
  8. बिजली का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  9. पानी का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  10. टेलीफ़ोन का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  11. सम्पति कर (प्रॉपर्टी टैक्स) एक साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
  12. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  13. जीवन बीमा पालिसी स्टेटमेंट/रशीद
  14. बैंक द्वारा लेटरहेड पर जारी फोटो सहित पते का सत्यापन पत्र
  15. प्रमाणित कम्पनी द्वारा लेटरहेड पर जारी फोटो सहित पते का सत्यापन पत्र
  16. सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान द्वारा जारी लेटरहेड पर जारी फोटो सहित पते का सत्यापन पत्र
  17. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी  योजना (मनरेगा) द्वारा जारी जॉब कार्ड
  18. शस्त्र लाइसेंस
  19. पेंशनर फोटो कार्ड
  20. स्वतंत्रता सेनानी फोटो पहचान पत्र
  21. किसान फोटो बैंक पासबुक
  22. CGHS/ ECHS फोटो पहचान पत्र
  23. विधायक, सांसद, पार्षद , एमएलसी द्वारा लेटरहेड पर फोटो सहित सत्यपान पत्र (UIDAI के फॉर्मेट)

टॉप मेन्यू पर वापस जाये

नाम एवं जन्म तिथि के प्रमाण वाले डाक्यूमेंट्स की सूचि (प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ (PO DOB))

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. SCLC बुक /प्रमाण पत्र
  3. पासपोर्ट
  4. राजपत्रित (गेजेटेड)अधिकारी द्वारा जारी जन्म तिथि के सत्यापन का प्रमाण पत्र
  5. सरकारी संस्थान द्वारा जारी नाम एवं जन्म तिथि के सत्यापन का प्रमाण पत्र/पहचान पत्र
  6. सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान द्वारा जारी  नाम एवं जन्म तिथि के पहचान पत्र

टॉप मेन्यू पर वापस जाये

आज हमने क्या सीखा। 

इस पोस्ट से हमने जाना की हमें आधार कार्ड बनवाने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और UIDAI द्वारा मान्य डॉक्यूमेंट कौन कौन से है ताकि मैं उनका मिलान अपने मौजूदा डॉक्यूमेंट के साथ कर सकूँ। 

अब अब की बारी , अगर आपको यह पोस्ट अच्छी और जानकारी वाली लगे है तो इसे अपने दोस्तों परिजनों के साथ शेयर करे।

अगर कोई कमी रह गयी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। सुझाव शिकयत या कोई परामर्श है तो हमें जरूर बताये।

अगर आपका आधार-कार्ड से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

यह पोस्ट पूरी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आप का दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *